Advertisement
प्रत्याशियों पर नजर, शराब मिली तो जायेंगे जेल
डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा -जनता का भी लें सहयोग ऐसी पार्टियों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन के नंबर पर करें फोन पटना : नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की पार्टियों पर नजर रखने का निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है. हाल के दिनों में नामांकन पत्र […]
डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा -जनता का भी लें सहयोग
ऐसी पार्टियों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन के नंबर पर करें फोन
पटना : नगर निगम का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की पार्टियों पर नजर रखने का निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है. हाल के दिनों में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वार्डों में चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है.
पार्टिंयां भी शुरू हो गयी हैं. डीएम को शिकायत मिल रही थी कि मटन, चिकेन व शराब पिला कर वोटरों को लुभाया जा रहा है. इसके बाद जिलाधिकारी ने ऐसी पार्टियों पर रेड करने का थानों को निर्देश दिया है. इसमें शराब पीने व पिलाने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने को कहा गया है. इसके लिए जिला प्रशासन के नंबर पर फोन कर सूचना देने का आग्रह जनता से किया गया है.
सिंबल बंटने के बाद खर्च पर भी नजर : नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों के फॉर्म की स्क्रूटनी हो रही है. इसमें कितने का नाम वापस होगा और कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला हो जायेगा. सिंबल वितरण के बाद प्रशासन प्रत्याशियों के खर्च पर भी नजर रखेगा.
सभी थाने अलर्ट
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में नगर निगम चुनाव के दौरान अगर प्रत्याशियों की पार्टियों की सूचना मिलेगी, तो वहां पुलिस छापेमारी करेगी. अगर पार्टी में शराब पकड़ी गयी, तो जेल जाना होगा. साथ ही अगर प्रत्याशी अधिक खर्च करते हैं और पार्टी करते हैं, तो उनके यहां भी छापेमारी होगी. इसके लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement