कोलंबो : श्रीलंका में बौद्धों के सबसे पवित्र दिन त्योहार मना रहे तीर्थयात्रियों पर बुधवार को ततैयों ने हमला कर दिया. घटना में घायल हुए 50 तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि ततैयों के डंक से घायल हुए लोगों में एक भिक्षु भी शामिल है. हादसा राष्ट्रीय राजधानी कोलंबो से 110 किलोमीटर उत्तर में स्थित मुंडल की मंदिर में हुआ.
बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले! पीएम मोदी पूरा करेंगे 1 करोड़ नौकरी देने का अपना वादा
भगवान बुद्ध के जन्म, बोद्धिसत्व की प्राप्ति और निर्वाण के अवसर पर वैसाख त्योहार मनाने के लिए तीर्थयात्री एकत्र हुए थे. आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों के तहत श्रीलंकाई चाय बगानों से ततैयों के दो छत्ते हटाये गये थे. खतरा था कि पास में उतरने वाले हेलीकॉप्टर की कंपन से छत्ते हिलेंगे और ततैये गुस्से में हमला कर सकते हैं.
अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नाम सुनकर ऐसा था पीएम मोदी का रियेक्शन…
वैसाख में भाग लेने के लिए पीएम मोदी गुरुवार को यानी आज श्रीलंका पहुंचने वाले हैं. वह शुक्रवार को बगानों की यात्रा करेंगे. ‘अंतरराष्ट्रीय डे ऑफ वेसाक’ का जश्न 12 मई से 14 मई तक कोलंबो में मनाया जाएगा. इसमें एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें 100 देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी ने कूटनीति से सैटलाइट लॉन्च को बना दिया मिनी सार्क समिट!
श्रीलंका यात्रा के दौरान पीएम मोदी डिकोय में भारतीय सहयोग से निर्मित सभी तकनीकों से लेस एक अस्पताल का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वह नोरवुड ग्राउंड्स में एक जन रैली का संबोधन करेंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे दोनों भारतीय नेता के साथ पहाड़ी क्षेत्र का दौरा करेंगे.