वाशिंगटन : भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों में उपजे तनाव के बीच वहां के मुहाजिर नेताओं ने कौम के लोगों पर हो रहे अत्याचार का खुलासा करते हुए मुखालफत की आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. वहां के नेताओं ने कहा है कि पाकिस्तान में मुहाजिरों का कोई भविष्य नहीं है. पाकिस्तान के मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि मुहाजिरों का पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है.
इसे भी पढ़िये : पाक में हिंदू दलितों की दु:स्थिति
एमक्यूएम पाकिस्तान समन्वय समिति के संयोजक नदीम नुसरत ने कहा कि कराची में एमक्यूएम सदस्यों के खिलाफ आतंक है. उन्होंने कहा कि हम मुहाजिर हैं, हमारे पूर्वज पाकिस्तान के निर्माण में आगे-आगे थे और उन्होंने सरजमीं कुर्बान कर दी. इसके बावजूद हमें पाकिस्तान में स्वीकार नहीं किया गया. नुसरत ने कहा कि मुहाजिरों का कोई भविष्य नहीं है. जहां हम खड़े हैं, वहां मैं कोई भविष्य नहीं देखता.