पेरिस/वाशिंगटन : फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एमानुएल मैकरॉन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. फ्रांस की राजनीति में अनजान शख्स माने जाने वाले 39 वर्षीय मैक्रोन देश के सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे. चुनाव में जीत मिलने के बाद दुनिया भर के नेताओं ने इमैन्युएल मैकरॉन को बधाई दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्वीट में कहा, कि फ्रांस के अगले राष्ट्रपति के रुप में मिली बडी जीत पर इमैन्युएल मैकरॉन को बधाई. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’
मैकरॉन को बधाई देने वाले पहले कुछ नेताओं में शामिल ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे की ओर से डाउनिंग स्टरीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री निर्वाचित राष्ट्रपति मैकरॉन को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘फ्रांस हमारा करीबी सहयोगी है और हम नये राष्ट्रपति के साथ काम करने को बहुत उत्सुक हैं.’
वहीं, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के प्रवक्ता स्टेफन सेइबर्ट ने ट्विटर पर फ्रेंच और जर्मन भाषाओं में लिखा, ‘‘इमैन्युएल मैकरॉन बधाई हो. आपकी जीत, मजबूत और एकजुट यूरोप और फ्रांस-जर्मनी की मित्रता की जीत है.’ वहीं फ्रांस के निवर्तमान राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए बधाई देने के लिए इमैन्युएल मैकरॉन को फोन किया था.’