हिंदी फिल्मों में होली से जुड़ा सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि कुछ फिल्मकारों ने इसे कहानी आगे बढ़ाने के लिए उपयोग किया, तो कुछ ने टर्निग प्वाइंट लाने के लिए. कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने इसे सिर्फमौज-मस्ती और गाने फिट करने के लिए फिल्म में डाला.
मकसद चाहे जो भी रहे हों लेकिन यह तय है कि होली की मस्ती भरे गीतों को रुपहले परदे पर फिल्माना फिल्मकारों और उन फिल्मों से जुड़े कलाकारों के लिए हमेशा टेढ़ी खीर साबित हुई है. ऐसे फिल्मी गीतों और सिचुएशन पर उर्मिला कोरी की एक नजर.
तेरी कसम से..
होली का मतलब रंग और पानी की जबरदस्त फुहार खास कर रुपहले परदे की होली में इस तरह का नजारा आम है, लेकिन कई बार ऐसा भी सामने आया है, जब सिर्फ रंग ही परदे पर नजर आये. ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर एक्शन रिप्ले का गीत ‘कसम से कोयला हो गयी रे’ की शूटिंग के लिए पूरा सेट को रंग से रंगा जाना था.
सिर्फ यही नहीं उस गाने की शूटिंग के लिए प्लानिंग थी कि 70 से 80 पानी के टैंकर मंगवाये जायेंगे, क्योंकि पानी के इतने टैंकर होली के गीत की शूटिंग में कम से कम लगते ही हैं, बार-बार रिटेक्स जो होते हैं. 500 एक्स्ट्रा और डेढ़ सौ डांसर्स के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन पर यह गीत फिल्माया जानेवाला था. मुंबई शहर में पानी की जबरदस्त किल्लत होती है और इतने टैंकर सेट पर पहुंच पाना मुश्किल था. इसलिए फिल्मकार विपुल शाह ने तय किया कि होली का यह गीत बिना पानी के फिल्माया जायेगा.