21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे टीआरपी नहीं फैन्स चाहिए : आशीष

कांदिवली ईस्ट के गार्डेन एस्टेट में सिंघानिया चॉल है और वहीं मौजूद है राघव सिंघानिया का ऑफिस भी. राघव के दोस्त पार्टी की तैयारियों में जुटे हैं. राघव फटाफट अपने शॉट्स निबटा रहे हैं. चूंकि उन्हें हेयर कट के लिए जाना है. बात हो रही है आशीष चौधरी की, जो इन दिनों छोटे परदे पर […]

कांदिवली ईस्ट के गार्डेन एस्टेट में सिंघानिया चॉल है और वहीं मौजूद है राघव सिंघानिया का ऑफिस भी. राघव के दोस्त पार्टी की तैयारियों में जुटे हैं. राघव फटाफट अपने शॉट्स निबटा रहे हैं. चूंकि उन्हें हेयर कट के लिए जाना है. बात हो रही है आशीष चौधरी की, जो इन दिनों छोटे परदे पर राघव सिंघानिया के रूप में बेहद पसंद किये जा रहे हैं. जीटीवी के शो एक मुट्ठी आसमान के सेट पर आशीष चौधरी ने अनुप्रिया अनंत से बातचीत की.

आशीष, इस शो से आपको लगातार लोकप्रियता मिल रही है. क्या आपको ऐसी उम्मीद थी?
यह तो जानकारी थी कि छोटे परदे की जो पहुंच है. वह फिल्मों से ज्यादा है. चूंकि विदेशों में लोगों को मेरा शो हम परदेसी हो गये ही याद है. उसके बाद मुङो कई मेरे फैन्स ने मेल भेजना शुरू कर दिया था कि तुम गायब कहां हो गये. सोचिए उसके बाद मैंने कितनी फिल्में कीं. लेकिन लोगों को मेरा एक टीवी शो याद रहा. ‘एक मुट्ठी आसमान’ देखने के बाद काफी मेल्स आते हैं और इससे पता चलता है कि विदेशों में फिल्मों से ज्यादा टीवी देखते हैं लोग. लगता है कि कुछ अच्छे काम कर रहा हूं. हालांकि लोग टीआरपी की बात करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि ऐसे जगहों पर जहां टीआरपी नहीं है, वहां भी यह शो काफी पॉपुलर है. हाल ही में बिहार के मुंगेर से एक कपल मुझसे मिलने आये थे. उनके चेहरे पर एक खुशी थी. उन्होंने शो की काफी तारीफ की और बताया कि किस तरह बिहार के मुंगेर में यह शो पॉपुलर है. सभी देखते हैं. जबकि टाइम स्लॉट 7 बजे की है. बिहार में तो टीआरपी नहीं है फिर भी लोग पसंद कर रहे हैं.

इस शो को हां कहने की वजह क्या रही? अचानक फिल्मों से टीवी में आने का निर्णय लेना कठिन तो रहा होगा?
हां, मगर दीया और टोनी मेरे अच्छे दोस्त हैं. प्लस इस शो के साथ एक अच्छा मेसेज जुड़ा है. मैंने जब यह मेसेज लोगों में स्प्रेड करना शुरू किया कि मैं अब टीवी में काम करना चाहता हूं. चूंकि बॉलीवुड में एक से रोल कर रहा था, मैं संतुष्ट नहीं था. मेरे पास लगातार ऑफर आ रहे थे. साथ ही बॉलीवुड में बने रहने के लिए आपको हिट फिल्मों की जरूरत होती है. जैसे जैसे फिल्में कम होती हैं.

आपका फोन भी रिंग होना बंद हो जाता है. इससे बिल्कुल प्रभाव पड़ता है. मेरी लास्ट फिल्म तो हिट फिल्म थी डबल धमाल . लेकिन फिल्म की जब आधी शूटिंग ही पूरी हुई थी तो मेरे घर पर ट्रेजडी हुई (बहन बहनोई का ताज होटल में हुए आतंकवादी हमले में मौत) उसके बाद डैडी का बिजनेस डूबा. हमलोग बैंक रप्ट हो गये थे. मुङो मेरे पिताजी के बिजनेस को मुङो रिवाइव करना था. सो, मैंने यह निर्णय लिया. मैं टेंशन में था तो मैंने फिल्में बंद कर दी. रियलिटी शोज के भी ऑफर आ रहे थे. लेकिन मैं डांस तो जानता नहीं उतना. बिग बॉस जैसे शो को भी मैंने पांच बार मना किया. तो फिर उन्होंने मुझसे पूछना शुरू कर दिया. मैं चाहता था कि कोई ऐसा शो करूं जिसमें कुछ मेसेज भी हो. मेरा बेटा भी यह शो देखता है तो अच्छा लगता है कि ऐसे किसी शो के साथ जुड़ा जो अच्छे मेसेज के साथ लोगों के सामने आ रहा है. मेरा बेटे अभी सिर्फ चार साल का है. लेकिन वह शो देखता है तो यह समझता है कि किस तरह चॉल टूटनेवाला है. वह शो से काफी अच्छी चीजें सीख रहा है.

अभिनय के अलावा किन चीजों में रुचि है?
मैं इन दिनों एडरवटाइजिंग बिजनेस से जुड़ा हूं. साथ ही सेक्योरिटी बिजनेस भी कर रहा हूं. साथ ही साथ मैं चाहता था कि अभिनय का जो शौक है और जो हुनर है, उसे मुङो खोने नहीं देना है. इसलिए मैंने काम करना जारी रखा है.

बॉलीवुड से किस तरह की प्रतिक्रिया मिली आपको?
मुङो लगा था कि सब कहेंगे कि फ्लॉप हो गया है, इसलिए टेलीविजन कर रहा है. लेकिन इंद्र कुमार ने मुङो बुला कर कहा कि आशीष मुङो पता ही नहीं था कि तुम ह्यूमर में भी अच्छा कर सकते हो. राघव के किरदार में तो तुम बहुत अच्छे जंच रहे हो. मैं तुम्हें इस तरह के किरदार वाली फिल्म जरूर दूंगा. मुङो इंद्र कुमार से यह कमेंट सुन कर बेहद अच्छा लगा. वैसे उनके साथ मैं टोटल धमाल कर रहा हूं. पूरी तरह से फिल्में करना बंद नहीं किया है, लेकिन अभी मेरा पूरा ध्यान इस शो पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें