24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीरंदाज दीपिका कुमारी करेंगी मतदान की अपील

रांची: भारत की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी झारखंड के लोगों से मतदान करने की अपील करेंगी. राज्य भर में टीवी पर दीपिका लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करती दिखायी देंगी. पोस्टरों के माध्यम से वोटिंग की जरूरत समझायेंगी. चुनाव आयोग ने दीपिका कुमारी को राज्य का स्टेट आइकॉन बनाने पर सहमति प्रदान कर […]

रांची: भारत की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी झारखंड के लोगों से मतदान करने की अपील करेंगी. राज्य भर में टीवी पर दीपिका लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करती दिखायी देंगी. पोस्टरों के माध्यम से वोटिंग की जरूरत समझायेंगी. चुनाव आयोग ने दीपिका कुमारी को राज्य का स्टेट आइकॉन बनाने पर सहमति प्रदान कर दी है.

राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और जागरूकता फैलाने के लिए चुनाव आयोग ने अवेयरनेस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. उदय मोरे को चतरा, पलामू, कृपा शंकर यादव को हजारीबाग, लोहरदगा और नागेंद्र स्वामी को गिरिडीह व रांची का प्रभार दिया गया है. सभी ऑब्जर्वर क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि विगत चुनाव में जहां दस फीसदी से कम मतदान हुआ था, उन स्थानों पर सघन प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, साक्षरता कर्मी, कला जत्था आदि माध्यमों से जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा युवा वोटरों को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में 171 ब्रांड अंबेसडर भी नियुक्त किये गये हैं.

सूची मांगी : चुनाव आयोग ने सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर संवेदनशील बूथों की सूची मांगी है. बूथों पर फोर्स तैनात करने की पूरी योजना तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. राज्य भर में संपत्ति विरूपण के 93 मामले दर्ज किये गये हैं. आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य मामलों में 21 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. गोड्डा, धनबाद, रामगढ़, बोकारो, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, कोडरमा, हजारीबाग व दुमका में मामले दर्ज किये गये हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के अलावा केके सोन, हिमानी पांडेय एवं मुरारी लाल मीणा भी उपस्थित थे.

स्क्रूटनी के बाद नये मतदाता शामिल होंगे
श्री जाजोरिया ने बताया : मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत राज्य भर में 1,63,528 लोगों ने फॉर्म-6 जमा किया है. इनकी स्क्रूटनी के बाद मतदाता सूची में नाम शामिल कर लिये जायेंगे.

शिकायत के लिए टॉल फ्री नंबर
साथ ही चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1800356547 और 0651-2332408 है. फैक्स नंबर 0651- 2332406 है. कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर शिकायत कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें