22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच भारत-अफगानिस्तान के साथ मिलकर वाटरशेड मैनेजमेंट पर काम करेगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच विकास परियोजनाओं के नकारात्मक असर को न्यूनतम करने के लिए पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान के साथ मिलकर वाटरशेड मैनेजमेंट (जल-थल प्रबंधन) और सीमा पार एक्वीफायर (जलभर) को साझा रखने की संयुक्त प्रणाली पर काम करना चाह रहा है. वॉटरशेड मैनेजमेंट का संबंध जल प्रबंधन और […]

इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच विकास परियोजनाओं के नकारात्मक असर को न्यूनतम करने के लिए पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान के साथ मिलकर वाटरशेड मैनेजमेंट (जल-थल प्रबंधन) और सीमा पार एक्वीफायर (जलभर) को साझा रखने की संयुक्त प्रणाली पर काम करना चाह रहा है. वॉटरशेड मैनेजमेंट का संबंध जल प्रबंधन और थल प्रबंधन प्रणालियों से है. ये प्रणालियां जल की गुणवत्ता की सुरक्षा और सुधार में मदद कर सकती हैं. वहीं, एक्वीफायर का अर्थ जमीन के नीचे चट्टान या खनिजों की उस परत से है, जो पानी को रोककर रखती है.

इसे भी पढ़िये : सिंधु जल संधि: पानी रोका, तो पाकिस्तान पर परमाणु बम फोड़ने जैसा दबाव

पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों में शुमार द डॉन की खबर के अनुसार, यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय जल नीति का हिस्सा है, जो पीने और सफाई समेत शहरी पानी के 100 फीसदी मापन की बात कहती है. अखबार ने कहा कि सरकार और प्रांतों द्वारा जिस नीति को अंतिम रूप दिया गया है, वह काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट्स के एजेंडे में थी, लेकिन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की राजनीतिक व्यस्तताओं के चलते इसे उठाया नहीं जा सका.

अखबार में कहा गया कि यह नीति इस बात को स्वीकार करती है कि सिंधु जल संधि ने भारत के साथ जल के बंटवारे पर एक पूरी प्रणाली उपलब्ध करवाई, लेकिन नियंत्रण रेखा के पास पन बिजली विकास से जुड़े इसके प्रावधान कम प्रवाह वाली अवधियों में पाकिस्तान के लिए जल उपलब्धता का संकट पैदा कर सकते हैं. यह संधि अंतरराष्ट्रीय सीमा से नीचे की ओर पूर्वी नदियों के लिए (जिनका जल भारत के पास रहता है) न्यूनतम पर्यावरणीय प्रवाह उपलब्ध नहीं करवाती, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर गंभीर संकट पैदा हो जाते हैं.

अखबार ने लिखा है कि दो से अधिक पड़ोसियों से जुड़ी क्षेत्रीय प्रणालियों में तलाश की जानी चाहिए, ताकि सीमा पार से सर्दी के समय पानी छोड़े जाने पर या मॉनसून और रबी एवं खरीफ की फसल बोने के समय पानी रोके जाने की स्थिति में पाकिस्तान की बढ़ती कमजोरी का उपयुक्त समाधान निकाला जा सके. पश्चिमी नदियों पर विकास के चलते पैदा होने वाली चुनौतियों के असर के विश्लेषण के लिए भी अध्ययन होगा. इसके अलावा, इस असर को न्यूनतम करने के लिए सिंधु जल संधि और अंतरराष्ट्रीय जल नियमों के तहत रहते हुए उठाए गए कदमों की भी पड़ताल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें