22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित को आसान बनाता है डिजिटल ट्यूटर

मैं 11वीं का छात्र हूं और मेरी समस्या यह है कि मैं मैथ्स में बहुत कमजोर हूं. इस कारण मेरे अच्छे नंबर नहीं आ पाते. कृपया मुङो बताएं कि मैं किस तरह से पढ़ाई करूं और पढ़ाई को कितना समय दूं कि मेरे गणित में अच्छे नंबर आयें? शमशाद, इ-मेल सेआपकी तरह बहुत से छात्रों […]

मैं 11वीं का छात्र हूं और मेरी समस्या यह है कि मैं मैथ्स में बहुत कमजोर हूं. इस कारण मेरे अच्छे नंबर नहीं आ पाते. कृपया मुङो बताएं कि मैं किस तरह से पढ़ाई करूं और पढ़ाई को कितना समय दूं कि मेरे गणित में अच्छे नंबर आयें?

शमशाद, इ-मेल से
आपकी तरह बहुत से छात्रों को गणित से घबराहट होती है, लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप जैसे हर छात्र के लिए एक बहुत ही चमत्कारिक अविष्कार आ चुका है, जो एक भारतीय एनआरआइ की खोज और मिशन है. दरअसल, गणित एक ऐसा विषय है, जो बहुत अभ्यास मांगता है और इससे डर कर बच्चे बार-बार गलती करते हैं. ऐसे में डिजिटल ट्यूटर (पेन ड्राइव) आपकी कक्षा की सारी गणित बिना किसी की मदद के आपको सिखा सकता है. इसके लिए आपको वेबसाइट 666.ी4िू2ा3.ूे पर जाकर अपनी क्लास की पेन ड्राइव खरीद कर अभ्यास शुरू करना होगा और देखते ही देखते आप गणित के मास्टर बन जायेंगे.

मैं स्टेट बोर्ड से 12वीं कर रही हूं. आगे बीएचयू से जियोग्राफी ऑनर्स करना चाहती हूं. इस ओर कदम बढ़ाने की दिशा में मेरा मार्ग दर्शन करें.

स्वेता कुमारी, इ-मेल से
बीएचयू में एडमिशन लेने के लिए आपके 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए. अधिक जानकारी के लिए बीएचयू की वेबसाइट http://www.bhu.ac.in पर जाकर चेक करें.

मैंने 2013 में एनआइओएस से 10वीं की परीक्षा 43 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. अब एक वर्ष का आइटीआइ का कोर्स करने जा रहा हूं. जानना चाहता हूं कि क्या इस एक वर्ष के कोर्स की मान्यता 12वीं के बराबर होगी?

राजकुमार, इ-मेल से

आइटीआइ की अपनी मान्यता है. यह एक टेक्निकल कोर्स है, लेकिन एक साल की आइटीआइ कोर्स की 12वीं से तुलना न करें. इनमें कोई समानता नहीं है. दोनों अलग-अलग तरह के कोर्सेस हैं.

मुङो डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किग के बारे में विस्तार से बतायें?

सजल लकरा, झारखंड

हार्डवेयर एंड नेटवर्किग बहुत पॉपुलर क्षेत्र है. इसके लिए बहुत से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्सेस मौजूद हैं. आप ग्रेजुएशन (बीसीए/ बीएससी-आइटी) के साथ यह डिप्लोमा कर सकते हैं, जो छह महीने का कोर्स होता है. लेकिन साथ ही आपको अच्छा कैरियर बनाने के लिए एमसीएसइ, आरएचसीइ, सीसीएनए आदि सर्टिफिकेट्स कोर्स करने होंगे. ये कोर्स ऑनलाइन हैं. इनका सर्टिफिकेशन इंटरनेशनल मान्यता रखता है. इनको करने के बाद आप अच्छी ऑर्गनाइजेशन में कैरियर बना सकते हैं. इन कोर्सेस के लिए आप एनआइआइटी, अपटेक, जेटकिंग आदि में एडमिशन ले सकते हैं.

मैंने12वीं की परीक्षा 62 प्रतिशत अंकों से पास की है. अब मैं सिविल इंजीनियरिंग करना चाहता हूं. कृपया विस्तार से इसके बारे में बतायें. इसके लिए सरकारी कॉलेज अच्छा होगा या कोई मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज. कृपया मुङो जानकारी दें.
अनुराग सिंह, इ-मेल से

बीटेक सिविल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है. अगर आप उसमें अच्छी रैंक हासिल करते हैं, तो आपको गवर्नमेंट संस्थान में एडमिशन मिल सकता है. इसके अलावा, आप एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टीट्यूट में ही एडमिशन ले सकते हैं. आपके 12वीं के मार्क्‍स प्राइवेट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए ठीक हैं, लेकिन गवर्नमेंट संस्थान में एडमिशन लेने के लिए पर्याप्त नहीं लगते, लेकिन आपने एंट्रेंस में अच्छी रैंक हासिल कर ली, तो एडमिशन मिल जायेगा. सरकारी इंस्टीट्यूट में पढ़ने का एक फायदा यह है कि इससे प्राइवेट इंस्टीट्यूट में पढ़ने की अपेक्षा जॉब मिलना थोड़ा आसान हो जाता है.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल
awsar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें