22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलूचिस्तान के सटे पाकिस्तानी सीमा पर उग्रवादियों ने की गोलीबारी, आठ ईरानी गार्ड की मौत

क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से लगी सिस्तान-बलूचिस्तान सीमा के करीब संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में कम से कम आठ ईरानी सीमा गार्ड मारे गये. सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी के अनुसार, ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के मिर्जवेह के पास हुए संघर्ष में आठ सीमा गार्ड्स मारे गये. समाचार एजेंसी ने बताया कि संघर्ष […]

क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से लगी सिस्तान-बलूचिस्तान सीमा के करीब संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में कम से कम आठ ईरानी सीमा गार्ड मारे गये. सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी के अनुसार, ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के मिर्जवेह के पास हुए संघर्ष में आठ सीमा गार्ड्स मारे गये. समाचार एजेंसी ने बताया कि संघर्ष में चार सीमा गार्ड्स घायल भी हो गये हैं. सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत दक्षिण पूर्वी ईरान का सबसे बड़ा प्रांत है और इसकी सीमा पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से लगती है.

इसे भी पढ़ें : बलूचिस्तान विवाद से चीन को उठाना पड़ सकता है 46 अरब डॉलर का नुकसान

एजेंसी की खबर के अनुसार, बलूचिस्तान के इस इलाके में सशस्त्र अपराधी और मादक द्रव्यों के तस्कर अक्सर सुरक्षा बलों पर हमला करते रहते हैं. पिछले साल पाकिस्तान की सीमा के करीब सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में दो आतंकियों के हमले में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कार्प्स (आईआरजीसी) के कमांडर की मौत हो गयी थी.

इससे पहले पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में चार ईरानी गार्ड्स मारे गये थे. ईरानी मीडिया का दावा है कि अल कायदा से संबंधित जैश अल-अदल आतंकवादी समूह अक्सर सिस्तान और बलूचिस्तान सीमा पर हमले करता रहता है. ईरान का आरोप है कि इस गुट का आतंकी समूह अलकायदा से संबंध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें