इस हॉस्पिटल के दो कैंपस हैं. मुख्य कैंपस वेल्लौर में है और दूसरा इससे 7 किलोमीटर दूर बागायाम में है. इस हॉस्पिटल की क्षमता 2632 बेड की है. इनमें 130 बेड कम्यूनिटी फैसिलिटी के लिए और 83 शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए हैं. यहां कुल 8187 कर्मचारी हैं जिनमें 1335 डॉक्टर और 2364 नर्स शामिल हैं (आंकड़े 2012 के अनुसार ). यहां के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी एवं रिमेटोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा हर साल लगभग 40 हजार मरीजों का उपचार किया जाता है.
नेफ्रोलॉजी से संबंधित सेवाएं : यहां किडनी से संबंधित सभी रोगों के उपचार की व्यवस्था है. यह डिपार्टमेंट मुख्य हॉस्पिटल कैंपस में है. इस डिपार्टमेंट को दो यूनिट में बांटा गया है : नेफ्रोलॉजी 1 और नेफ्रोलॉजी 2. इसका ऑफिस और ट्रांसप्लांट यूनिट मुख्य कैंपस के ओ ब्लॉक में है. यहां डायलिसिस, कंटीन्यूअस एंबुलेटरी पेरीटोनियल डायलीसिस, हिमोडायलिसिस एवं ट्रांसप्लांटेशन की सुविधा उपलब्ध है.
डीएनए टेस्टिंग की है व्यवस्था : उचित उपचार के लिए मरीजों की अवस्था के अनुसार विभिन्न प्रकार के जांच की सुविधा भी उपलब्ध है. ये जांच यहां के बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, क्लीनिकल पैथोलॉजी विभागों द्वारा की जाती है. क्लीनिकल फार्मेकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा, किडनी ट्रांसप्लांट करवानेवाले मरीज के ब्लड के ऊपर नजर रखी जाती है और मरीज की अवस्था के अनुसार ड्रग के डोज को घटाया या बढ़ाया जाता है. इस डिपार्टमेंट में बायोप्सी की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां औसतन 1200 बायोप्सी प्रतिवर्ष की जाती है. इनके अलावा यहां नेफ्रोलॉजी रिसर्च लेबोरेट्री भी मौजूद है. इस डिपार्टमेंट में किनशिप टेस्टिंग (रिलेशन जानने के लिए डीएनए टेस्टिंग)की सुविधा भी है. इसके जरिये मरीज और किडनी दान करने वाले के बीच रिलेशन का पता लगाया जा सकता है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की है सुविधा : वेबसाइट पर अप्वायंटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. क्रेडिट कार्ड की सहायता से ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकता है. साथ ही डिमांड ड्राफ्ट के जरिये भी पेमेंट किया जा सकता है. इसके लिए द ट्रेजरर , सीएमसी वेल्लौर एसोसियेशन के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना पड़ता है जो वेल्लौर में पेयेबल होगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त कंफर्मेशन कोड के साथ इस पते पर भेजना होता है : ‘प्रमुख, आउटपेशेंट सर्विस, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर-632004.’ प्रस्तुति : अजय कुमार
संपर्क करें
सीएमसी हॉस्पिटल
25, आरकोट रोड,थोटायाम
वेल्लौर, तमिलनाडु – 632004
फोन : 0416- 2282040, 2222102
इमेल- directorate@cmcvellore.ac.in
वेबसाइट:www.cmch-vellore.edu