काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ के नजदीक स्थित सैन्य ठिकाने पर तालिबान के हमले में 50 से ज्यादा अफगान सैनिक मारे गये हैं. इस संबंध में अमेरिका के सेना प्रवक्ता ने भी जानकारी दी. अमेरिकी जनरल जॉन निकोलसन ने एक अलग बयान में कहा कि हमले में एक मस्जिद में नमाज अदा कर रहे जवानों पर और अफगान सेना की 209 कोर के भोजनालय में अन्य सैनिकों पर निशाना साधा गया.
बताया जा रहा है कि बल्ख प्रांत में हुआ यह हमला शुक्रवार शाम तक चलता रहा.
आतंकवाद पर पाक को अमेरिका की खरी-खरी, छद्म युद्ध का नहीं कूटनीति का करो इस्तेमाल
हमले को लेकर अफगानी अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक आत्मघाती सहित 5 हमलावर मारे गए हैं. अफगानिस्तान के अधिकारी ने बताया कि लड़ाके अफगानी आर्मी की यूनिफॉर्म में थे. उन्होंने मजार-ए-शरीफ के आर्मी कैंप पर हमला बोल दिया.
आपको बता दें कि मजार-ए-शरीफ बल्ख राज्य की राजधानी है.
खबर है कि अफगानिस्तान आर्मी की यूनिफॉर्म पहने इन लड़ाकों को चेकपोस्ट पास करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई. यही कारण है कि वे आर्मी कैंप के इतना नजदीक पहुंच सके.
अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा का शीर्ष आतंकी ढेर
हमले के संबंध में डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावर आर्मी कैंप के बहुत नजदीक पहुंच गये. एक आत्मघाती हमलावर के गोली लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. सैनिकों ने एक हमलावर को जिंदा पकड़ा है.
तालिबान ने एक बयान जारी किया है और आर्मी कैंप पर हुए हमले की जिम्मेदारी ले ली है.
नीस, ब्रुसेल्स, पेरिस के बाद लंदन में आतंकी हमला आतंक का बढ़ता जोर