कानो : बोको हराम के आतंकवादियों ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के शहर मैदुगुरी में आठ लोगों की हत्या कर दी. बंदूकधारियों ने शनिवार को शहर से 10 किलोमीटर दूर कायम्ला गांव के निकट एक पिकअप ट्रक में बैठे नौ लोगों को रोका और उनमें से आठ की हत्या कर दी, जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा. एक निगरानी संस्था के सदस्य बाबाकुरा कोलो ने बताया कि बंदूकधारियों ने वैन को रोका और लोगों को घेर लिया. उन्होंने आठ लोगों की हत्या कर दी और उनके शवों को जला दिया.
Advertisement
बोको हराम के आतंकियों ने की आठ लोगों की हत्या कर महिलाओं का किया अपहरण : सूत्र
कानो : बोको हराम के आतंकवादियों ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के शहर मैदुगुरी में आठ लोगों की हत्या कर दी. बंदूकधारियों ने शनिवार को शहर से 10 किलोमीटर दूर कायम्ला गांव के निकट एक पिकअप ट्रक में बैठे नौ लोगों को रोका और उनमें से आठ की हत्या कर दी, जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब […]
निगरानी संस्था के अनुसार, घटनास्थल से बचकर भागे एक व्यक्ति ने निकट के गांव मोलाई में इसकी सूचना दी. बाद में मरे हुए लोगों के शव बरामद किए गये, ताकि उन्हें दफनाया जा सके. कोलो के इस बयान का समर्थन मोहम्मद अबुबकर ने भी किया है. पीड़ितों में अबुबकर का पडोसी भी शामिल था. अबुबकर ने बताया कि हमने देर रात शनिवार को अपने पडोसी को दफनाया. उन्होंने उसका गला काट दिया था और उसका शव जला दिया था. स्थानीय निवासियों के अनुसार, बोको हराम के आतंकवादियों ने हमबागडा गांव के पास से शुक्रवार को 13 महिलाओं का अपहरण कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement