21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलंबिया में भूस्खलन में 102 बच्चों सहित 314 लोगों की मौत

बोगोटा : कोलंबिया सरकार ने शनिवार को कहा कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोलंबियाई शहर मोकोआ में हुए भयावह भूस्खलन में 102 बच्चों सहित कम से कम 314 लोगों की मौत हो गयी है. 106 लोग अभी भी लापता हैं. एक सप्ताह पहले भारी बारिश के कारण तीन नदियों में बाढ़ आने से यह भूस्खलन हुआ […]

बोगोटा : कोलंबिया सरकार ने शनिवार को कहा कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोलंबियाई शहर मोकोआ में हुए भयावह भूस्खलन में 102 बच्चों सहित कम से कम 314 लोगों की मौत हो गयी है. 106 लोग अभी भी लापता हैं. एक सप्ताह पहले भारी बारिश के कारण तीन नदियों में बाढ़ आने से यह भूस्खलन हुआ था. कोलंबियाई अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ में बचे हुए लोगों को ढूंढ़ने के लिए चलाया गया अभियान औपचारिक रूप से समाप्त हो गया है. हालांकि, शहर को महामारी के प्रकोप से बचाने की कोशिश की जा रही है.

रक्षा मंत्री लुईस कार्लोस विलेगस ने कहा कि शहर को पूरी तरह से पटरी पर लाने में एक पीढ़ी का समय लग जायेगा. उन्होंने कहा कि लापता लोग अन्य शहरों के अस्पतालों में हो सकते हैं या हो सकता है, वे फोन संपर्क के बिना गुम हो गये हों, या फिर कीचड़ या मलबे के नीचे दबकर उनकी मौत हो गयी हो. राष्ट्रीय आपदा रोधी एजेंसी के महानिदेशक कोर्लोस इवान मारकेज ने बताया कि आपातकालीन राहत कर्मी अब भारी उपकरणों का उपयोग करना शुरू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें