19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टियों में भगदड़ मची, सीटों पर पेच

रांची: लोकसभा चुनाव से पहले दलों में भगदड़ मची है. प्रमुख पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी नफा-नुकसान के लिए पाला बदल रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, झाविमो व झामुमो में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए बीच राह में नाव बदली जा रही है. पार्टियों को भी ऐसे नेताओं का इंतजार है. लोकसभा चुनाव को लेकर […]

रांची: लोकसभा चुनाव से पहले दलों में भगदड़ मची है. प्रमुख पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी नफा-नुकसान के लिए पाला बदल रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, झाविमो व झामुमो में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए बीच राह में नाव बदली जा रही है. पार्टियों को भी ऐसे नेताओं का इंतजार है. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां दूसरे दलों में सेंधमारी से भी परहेज नहीं कर रहीं. कई सीटों पर पेच फंसा हुआ है. पलामू और संताल परगना में चुनावी रोमांच बरकरार है.

संताल परगना के राजमहल सीट को लेकर पार्टियों में शह-मात का खेल चल रहा है. झामुमो ने विजय हांसदा को अपने पाले में कर कांग्रेस में खलबली मचा दी है. विजय हांसदा झामुमो में आये, तो हेमलाल मुरमू ने भाजपा का रुख कर लिया है. इधर भाजपा के अंदर भी टिकट बंटवारे को लेकर खेल चल रहा है. चतरा, कोडरमा, चाइबासा जैसे सीटों पर मामला फंसा है.

भाजपा में इंदर सिंह नामधारी, मनोज यादव जैसे नेताओं का इंतजार हो रहा है. इधर झाविमो ने भी दुमका के लिए अपना पत्ता नहीं खोला है. झाविमो को भी दूसरे दलों के प्रत्याशी का इंतजार है. इधर, कांग्रेस में स्टीफन मरांडी भी पाला बदल सकते हैं. वह पहले से ही झाविमो के संपर्क में भी है.

पलामू में उलझी भाजपा

पलामू में टिकट के कई दावेदार हो गये हैं. वीडी राम ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है. अजरुन मुंडा खेमा वीडी राम की पीठ ठोंक रहा है. इधर ब्रजमोहन राम को लेकर भी एक खेमा लॉबिंग कर रहा है. अब कामेश्वर बैठा भाजपा में कूद गये हैं. सूचना है कि श्री बैठा पलामू छोड़ दूसरी जगह जा सकते हैं.

चतरा में फिलहाल धुंध : भाजपा में इंदर सिंह नामधारी को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. नामधारी ने दिल्ली तक अपनी बात पहुंचायी है.

दुमका : शिबू चुनाव लड़े, तो पत्ता खोलेगा झाविमो

दुमका सीट पर भी अब तक बड़े दलों ने उम्मीदवार तय नहीं किये हैं. दुमका से शिबू सोरेन चुनाव लड़ते हैं, तो झाविमो अपना पत्ता खोलेगा. शिबू ने यहां झामुमो की कमान संभाली, तो चुनौती देने बाबूलाल मरांडी भी उतर सकते हैं. दुमका में चुनावी रोमांच चरम पर होगा. झारखंड के दो राजनीतिक दिग्गज आमने-सामने होंगे. झाविमो को झामुमो के फैसले का इंतजार है.

कोडरमा : मनोज यादव को लेकर चर्चा का बाजार गरम

भाजपा में इस सीट पर पुराने कांग्रेसी और पूर्व विधायक मनोज यादव को लेकर चर्चा का बाजार गरम है. यहां मनोज यादव भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं रवींद्र राय भी जोर लगा रहे हैं. सूचना है कि प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा ने चुनाव से दूर रखने का फैसला किया है.

देवीधन बेसरा के टिकट पर असमंजस : हेमलाल मुरमू भाजपा में आये, तो राजमहल के दावेदार हो जायेंगे. यह भाजपा की सीटिंग सीट है. देवीधन बेसरा राजमहल से सांसद है. इनके टिकट पर भी असमंजस की स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें