वाशिंगटन: अमेरिका के दो शीर्ष सीनेटरों ने पाकिस्तान से पाकिस्तानी-ईसाई महिला आसिया बीबी की रिहाई की अपील करते हुए अमेरिकी सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया. महिला पाकिस्तान के कठोर ईशनिंदा कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जेल की सजा काट रही है.
सीनेटर रैंड पॉल और क्रिस कून्स ने मंगलवार को पाकिस्तान से आसिया नूरीन की रिहाई की अपील करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया. आसिया नूरीन को आसिया बीबी के नाम से जाना जाता है. वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना क्षेत्र की रहनेवाली हैं और पांच बच्चों की मां हैं. उन्हें वर्ष 2009 में ईशनिंदा के आरोप में दोषी करार दिया गया था. उन्हें वर्ष 2010 में मौत की सजा सुनाई गयी थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उनकी फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी.
सीनेटरों ने पाकिस्तान से ऐसे कानूनों में सुधार की भी मांग की जिनकी आड़ में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाता है. पॉल ने कहा कि मेरी हमदर्दी आसिया बीबी के साथ है. वह अभी भी पाकिस्तान की जेल में अनुचित कारावास झेल रही हैं. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान उन्हें तत्काल रिहा करे और ईसाई तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोके. अगर आसिया की फांसी की सजा बरकरार रहती है तो वह ईशनिंदा के तहत फांसी की सजा पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला होंगी. प्रस्ताव में यह मांग की गयी है कि पाकिस्तान सरकार आसिया बीबी को रिहा करे और अपने ईशनिंदा संबंधी धार्मिक रूप से असहिष्णु कानून में सुधार करें.