22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉल सजाओ, क्रिएटिविटी दिखाओ

ये माना जाता है कि ऑनलाइन गेम्स ज्यादातर लड़कों के लिए बनाये जाते हैं, क्योंकि लड़कों को एडवेंचर पसंद होता है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, इसलिए आज कुछ ऐसे गेम्स भी बताने जा रही हूं, जो लड़कियों को बेहद पसंद आयेगी. इस वेबसाइट पर तुम्हें दूसरे मजेदार गेम्स के साथ बार्बी डॉल को ड्रेसअप […]

ये माना जाता है कि ऑनलाइन गेम्स ज्यादातर लड़कों के लिए बनाये जाते हैं, क्योंकि लड़कों को एडवेंचर पसंद होता है. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, इसलिए आज कुछ ऐसे गेम्स भी बताने जा रही हूं, जो लड़कियों को बेहद पसंद आयेगी. इस वेबसाइट पर तुम्हें दूसरे मजेदार गेम्स के साथ बार्बी डॉल को ड्रेसअप और मेकओवर करने का मौका भी मिलेगा. जानते हैं और क्या-क्या है खास इस वेबसाइट में.

www.mattel.co में अलग-अलग कई सेक्शन हैं जैसे- पजल, आर्केड, रेसिंग, मेकओवर, एक्शन, ड्रेसअप और एक्टिविटी.

दिमाग लगाओ पजल में
इस सेक्शन में ट्रैक बिल्डर, कुकी किचन, स्पार्कल चेन, जम्मिन हेम्सटर, रेव-अप, रशियन डॉल मिक्स-अप, होटल हंट हैं. इसके साथ ही अन्य पजल गेम भी है. साथ ही स्लाइडिंग पजल गेम भी खेलने का मौका मिलेगा.

एक्शन से भरपूर आर्केड गेम
इस सेक्शन में स्केरी सन, प्लेनेट हीरो टबरे सेटल गेम, बैटल फोर्स-5, बैटल स्लेम, एरियल अटैक रोबोट स्वर्म, हिप्पी स्टार्स, ग्लैम स्पलैश, स्पिन सिटी ड्राइव थ्रू डायलेमा, हॉट व्हील, आर्केड सुपर स्पीडर एवं इसी तरह से कई अन्य आर्केड गेम हैं, जिसका हर बच्च आनंद उठा सकता है.

रफ्तार का मजा रेसिंग में
इस सेक्शन में 3डी हॉर्सपावर हैजार्ड, क्रैशजिला क्रशर, लावा लैंड जंगल जैम, पॉली पार्टी पिकअप, हॉट व्हील रेसिंग, ड्रैगन फायर स्कॉर्चड चेस, वेब ट्रेडिंग कोर्स चेस, फेरारी एक्स-वी स्पीड ट्रायल, माइक्रो मेडनेटिक्स टबरे टेस्टर, मॉन्स्टर जेम अल्टीमेट स्टंट जंपर के साथ ही कई और भी रेसिंग गेम हैं.

सजावट का संसार मेकओवर
इस सेक्शन में ब्यूटी स्टूडियो, हेयर स्टाइल सैलून, पॉली पॉकेट ब्यूटीफुल बेडरूम, सुपर वेडिंग स्टाइलिस्ट, पार्टी गुडी ग्रेब, बार्बी केयर एंड क्योर और बार्बी गल्र्स फैशन फ्रेंजी है. यह सेक्शन छोटी-छोटी बच्चियों के लिए बहुत अच्छा है, जो अपने बार्बी डॉल से बहुत प्यार करती हैं. इसके साथ ही ड्रेस-अप का भी अलग सेक्शन है, जिसमें प्रिंसेस ड्रेस-अप, वेकी वार्डरोब, फैशन डिजायनर और कई अन्य पार्ट हैं. प्रस्तुति : प्रीति पाठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें