Advertisement
जमीन विवाद में तीर मार कर किया जख्मी
सौरबाजार. थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के गौरवगढ़ गांव में शुक्रवार के अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक को पेट में तीर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि कुलो यादव की 11 कट्ठा जमीन में लगी गेहूं की फसल […]
सौरबाजार. थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के गौरवगढ़ गांव में शुक्रवार के अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक को पेट में तीर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि कुलो यादव की 11 कट्ठा जमीन में लगी गेहूं की फसल को मुकेश कुमार समेत अन्य 10 व्यक्तियों के द्वारा जबरन काट कर जमीन जोती जा रही थी. जिसे रोकने पर मौजूद विपक्षी अवैध शस्त्र से फायर करते हुए तीर फट्ठा से प्रहार करने लगे. कुलो यादव के भाई अजय कुमार की नाभि के नीचे तीर लग गया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
परिजनों द्वारा उठा कर स्थानीय पीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां स्थिति को गंभीर देख सहरसा के लिए रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. शुक्रवार को घटना घटी है. पीड़ित की ओर से थाना को आवेदन मिला है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा एक नामजद अभियुक्त गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement