27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में मिला वृद्ध का शव

कहरा : शुक्रवार की अहले सुबह एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव बनगांव थाना के समीप बनगांव-सुपौल मुख्य मार्ग के एक पुलिया के पास फेंका पाया गया. इसकी सूचना मिलने पर आसपास सनसनी फैल गयी. लोग कौतूहलवश शव को देखने पहुंचने लगे. मृत व्यक्ति फूल पैंट और गंजी पहने हुए था एवं पास में एक […]

कहरा : शुक्रवार की अहले सुबह एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव बनगांव थाना के समीप बनगांव-सुपौल मुख्य मार्ग के एक पुलिया के पास फेंका पाया गया. इसकी सूचना मिलने पर आसपास सनसनी फैल गयी. लोग कौतूहलवश शव को देखने पहुंचने लगे. मृत व्यक्ति फूल पैंट और गंजी पहने हुए था एवं पास में एक टोपी फेंकी हुई थी. जबकि शव के पास से अन्य किसी तरह का सामान पहचान के लिए बरामद नहीं हुआ. शव के चेहरे और माथे पर चोट का निशान देख लोगों को अंदेशा है वृद्ध को मार कर पहचान छुपाने के लिए यहां फेंक दिया गया होगा.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह घटनास्थल के समीप के लोगों ने मृत व्यक्ति को देख स्थानीय बनगांव थाना को सूचना दी. बनगांव थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. बनगांव थाना अध्यक्ष मो नजीमुद्दीन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर सात मीर टोला निवासी मो इरफान के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. गुरुवार से ही घर से निकला हुआ था. परिजन उसकी खोज कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें