Advertisement
लाखों की एक्सपायरी दवा बरामद
बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र स्थित स्व पंडित रविनंदन मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लाखों रुपये मूल्य की एक्सपायरी दवा के घालमेल का मामला सामने आया है. अस्पताल परिसर स्थित एक गड्ढे से यह दवा बरामद हुई है. अस्पताल में कार्यरत एएनएम रूबी कुमारी, उसके पति विनोद मेहता तथा सफाई कर्मी उजाला […]
बलुआ बाजार : थाना क्षेत्र स्थित स्व पंडित रविनंदन मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लाखों रुपये मूल्य की एक्सपायरी दवा के घालमेल का मामला सामने आया है. अस्पताल परिसर स्थित एक गड्ढे से यह दवा बरामद हुई है. अस्पताल में कार्यरत एएनएम रूबी कुमारी, उसके पति विनोद मेहता तथा सफाई कर्मी उजाला देवी व उसके पति गणेश कुमार पर दवा को गड्ढे में दबाने का आरोप लगा है. आरोप है कि उक्त चारों लोगों द्वारा दवा को गड्ढा खोद कर दफनाया जा रहा था. इसमें कुछ ऐसी दवाएं भी शामिल थी, जिनकी एक्सपायरी अगले एक-दो माह में है. गुरुवार की सुबह जब दवाओं को दफनाया जा रहा था, कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी. जिसके बाद मौके पर पत्रकारों को बुलाया गया.
वही विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. मामला जोर पकड़ने के बाद शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार सहित एक जांच दल अस्पताल पहुंचा. इसके उपरांत अधिकारियों की निगरानी में गड्ढे को खुदवाया गया. जिसमें काफी संख्या में दवा बरामद हुई. बरामद दवा को अस्पताल के ही एक कमरे में जमा कर कमरा सील कर दिया गया. वही एक पुलिस कर्मी की तैनाती भी कमरे के बाहर कर दी गयी है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच आरंभ की गयी है. दवाओं की मूल्य सहित संख्या का आंकलन शनिवार को हो सकेगा. जिसके उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ग्रामीणों में व्याप्त है रोष : अस्पताल परिसर स्थित गड्ढे से भारी संख्या में दवाओं की बरामदगी से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
शुक्रवार को इस बाबत ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. ग्रामीण प्रमोद झा, उदाय पटेल, सुशील पासवान, अशोक चौधरी, सुरेश पासवान आदि ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान अक्सर दवाओं की उपलब्धता नहीं होने का रोना रोया जाता है.
जबकि इतनी बड़ी संख्या में दवाओं की बरामदगी विभागीय लापरवाही को बयां करती है. वही इस बाबत अस्पताल में कार्यरत डा हयात ने बताया कि उन्हें आशय की कोई जानकारी नहीं है. पूरे प्रकरण की जांच करा कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जबकि एएनएन रूबी कुमारी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement