मधेपुर: मधेपुर बाजार स्थित गौशाला परिसर में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव की शुरुआत को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी़ इस कलश शोभा यात्रा में 501 कन्याएं सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा में शामिल कन्याएं सहित सभी श्रद्धालु गौशाला परिसर से निकलकर बाजार के संघत चौक के समीप स्थित पोखरा पर पहुंचे . जहां सभी कन्याओं ने कलश में पवित्र जल भरी़ तत्पश्चात कलश यात्रा में शामिल कन्या एवं श्रद्धालु संघत चौक, हनुमान चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए समूचे बाजार की सड़कों पर भ्रमण करते हुए पुन:
गौशाला परिसर पहुंचे़ जहां वैदिक रीति रिवाज व पंडितों के विभिन्न मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया गया़ कलश स्थापना के साथ ही गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.गा यत्री परिवार मधेपुर के अध्यक्ष आनंदी लाल साहु ने बताया गायत्री तीर्थ शातिकुंज हरिद्वार एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार यज्ञ समिति मधेपुर के द्वारा इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस गायत्री महायज्ञ में पुसवन संस्कार, मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, अन्नप्रासन संस्कार एवं विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जायगा़ इन सभी प्रकार के संस्कार कार्य का संपादन हरिद्वार के पंडित आचार्य राज कुमार भृगु के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पंडित आचार्य सरोज पांडेय, आचार्य यशवंत बी के, आचार्य जगदीश पाटिलर आचार्य सुरेनजी के द्वारा कराया जायगा़ इसके अलावे महायज्ञ परिसर में विशाल पुस्तक मेला, नशा मुक्ति अभियान की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार की सामाजिक कुरीतियां को दूर करने के साथ भेदभाव को मिटाना है़ इस महायज्ञ को सफल बनाने में गायत्री परिवार के जिला संयोजक संपति लाल कलंगी, आनंदी लाल साहु, प्रमोद कुमार अमर, चमन लाल दास, रामेश्वर नायक, पंकज राय, सुरेंद्र झा,रतन पटवा, मुन्नी देवी, आशा देवी, अंजली , सोनी, सुनील पूर्वे, ज्ञानदेव नायक, राम कुमार पौद्यार, पीयूष, रौशन जग्न्नाथ ठाकुर सहित अन्य लोग मनोयोग से जुटे हुए हैं.