22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई-मेन 2017 का ऑनलाइन राष्ट्रीय मॉक टेस्ट 26 को, एडुव्हेर का रैंक बुस्टर

जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एडुव्हेर मॉक टेस्ट का आयोजन करने जा रहा है. यह टेस्ट 26 मार्च को होगा. एडुव्हेयर का यह ऑनलाइन मॉक टेस्ट राष्ट्रीय स्तर का है. इसका लाभ जेईई की तैयारी कर रहा कोई भी छात्र उठा सकता है और मुख्य परीक्षा के पहले राष्ट्रीय स्तर पर अपनी […]

जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एडुव्हेर मॉक टेस्ट का आयोजन करने जा रहा है. यह टेस्ट 26 मार्च को होगा. एडुव्हेयर का यह ऑनलाइन मॉक टेस्ट राष्ट्रीय स्तर का है. इसका लाभ जेईई की तैयारी कर रहा कोई भी छात्र उठा सकता है और मुख्य परीक्षा के पहले राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रैंकिंग क्षमता को जान सकते हैं. यह माॅक टेस्ट सुबह 8 बजे से रात 8 के बीच कभी भी दिया जा सकता है. गौरतलब है कि जेईई इंजिनीरिंग की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. 2016 में तकरीबन 11 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. उनमें से केवल दो लाख उम्मीदवार ही जेईर्ई एडवांसड में चुने गये थे.

यह है परीक्षा पैटर्न
एडुव्हेर का यह मॉक टेस्ट वास्तविक पाठ्यक्रम और परीक्षा पद्धति पर आधारित होगी. एडुव्हेर का दावा है कि परीक्षा पद्धति शिक्षा जगत के अग्रणी शिक्षाविदों द्वारा तैयार किया गया है.

अगले ही आ जायेंगे नतीजे
इस ऑन लाइन टेस्ट में शामिल होने वाले छात्र टेस्ट के अगले ही दिन 27 मार्च को अपनी राष्ट्रीय रैंक, समाधान और विस्तृत विश्लेषण एडुव्हेर की वेबसाइट पर देख पायेंगे. एडुव्हेर की एडवांस्ड डेटा और मशीन लर्निंग की तकनीक अलग-अलग विषयों के गहन विश्लेषण के साथ छात्रों के कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करेगी और उनकी प्रगति के स्तर का जांच भी करेगी.


ऐसे करें पंजीयन और अभ्यास

उम्मीदवार पिछले साल के प्रश्न-पत्र और एडुव्हेर प्रैक्टिस पेपर के साथ अभ्यास कर सकते हैं.
उम्मीदवार एडुव्हेर की वेबसाइट www.eduwhere.in पर जा कर रैंक बूस्टर के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं. आप https://www.eduwhere.in/iit-jee-2017-rank-booster पर जाकर विस्तृत जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें