इस्लामाबाद: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन में तीन भारतीय सांसद शामिल हुए जहां एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि क्षेत्रीय देश बीती बातें भूलकर सामूहिक भलाई के लिए आगे बढें.एशियाई संसदीय सभा (एपीए)में भारत से शशि थरुर, मीनाक्षी लेखी और स्वपन दासगुप्ता मौजूद रहे.भारतीय सांसदों का यह पाकिस्तान दौरा उस वक्त हुआ है जब उरी हमले की वजह से दोनों देशों के बीच संपर्क एवं यात्राओं का आदान-प्रदान रूका हुआ है. भारत ने पिछले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले दक्षेस शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किया था जिसके बाद यह बैठक रद्द हो गई थी.
Advertisement
पाकिस्तान में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए तीन भारतीय सांसद
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन में तीन भारतीय सांसद शामिल हुए जहां एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि क्षेत्रीय देश बीती बातें भूलकर सामूहिक भलाई के लिए आगे बढें.एशियाई संसदीय सभा (एपीए)में भारत से शशि थरुर, मीनाक्षी लेखी और स्वपन दासगुप्ता मौजूद रहे.भारतीय सांसदों का यह पाकिस्तान दौरा उस वक्त हुआ […]
भारत और पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्तों की बैठक 19-20 मार्च को लाहौर में होने की संभावना है.एपीए में 13 एशियाई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं और इस सम्मेलन का समापन 17 मार्च को होगा.इस सम्मेलन का आयोजन यूरोपीय संघ की तर्ज पर एशियाई संसद की स्थापना एवं निकट सहयोग पर चर्चा के लिए हो रहा है.
पाकिस्तानी सीनेट के सभापति रजा रब्बानी ने इस सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें बीती बातों को भूलना चाहिए और सामूहिक भलाई के लिए आगे की दिशा में बढना चाहिए.” उन्होंने एशियाई देशों से आग्रह किया कि वे साझा चुनौतियों का मिलकर निदान करें और सपनों को हकीकत बनाएं. पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय शांति, विकास एवं समृद्धि के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement