ग्रीस का कहना है कि ब्रेक्सिट और ट्रंप की चुनावी जीत से ये साफ़ है कि देश के ख़र्चे में कटौतियों को हटाने का वक्त आ गया है.
ग़ौरतलब है कि ग्रीस में बीते एक दशक से आर्थिक मंदी की वजह से सरकारी ख़र्चों में भारी कटौतियां होती रही हैं.
लेकिन ग्रीस के कर्ज़दार अब भी कर्ज़ देने के लिए ख़र्चे कम करने की शर्त को ज़रुरी मानते हैं.