पटना : बिहार में वर्ष 2017-18 में बाल विकास परियोजना, आंगनबाड़ी केंद्र और कन्या विवाह योजना पर अधिक फोकस होगा. समाज कल्याण विभाग ने इस बार अपना बजट प्रस्ताव बढ़ाया है. पिछले बार समाज कल्याण विभाग का बजट 5017.10 करोड़ का था, जो इस बार बढ़ कर 6006.26 करोड़ हो गया है. समाज कल्याण विभाग ने इसवर्ष इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना और महिला सशक्तिकरण मिशन पर भी विशेष फोकस करने की योजना बनायी है.
विभाग ने इसके तहत 1,31,500 लोगों को लाभांन्वित करने का लक्ष्य तय किया है. बजट प्रस्ताव में इसका विशेष रूप से उल्लेख किया गया है. इन सबके अलावा नेत्रहीन और मूक-बिधर विद्यालयों के उचित संचालन पर भी विभाग का विशेष जोर होगा. समाज कल्याण विभाग ने अपने बजट प्रस्ताव में नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना को भी प्राथमिकता दी है. इसके लिए विवाह करनेवाले नि:शक्तों को 50-50 हजार का अनुदान दिये जाने का प्रस्ताव किया गया है.