वाशिंगटन : कंसास गोलीबारी की घटना में भारतीय इंजीनियर की ‘‘दुखद’ मौत हो गयी. अब पति श्रीनिवास कुचीभोतला कीमौत के बाद पत्नी अमेरिका से कुछ सवाल पूछ रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनयना दुमाला ने पक्षपात, नस्लीय भेदभाव पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा क्या हमारा संबंध यहां से है ?
Advertisement
कंसास गोलीबारी : मृतक इंजीनियर की पत्नी ने लगाये भेदभाव के आरोप, अमेरिका ने दिया जवाब
वाशिंगटन : कंसास गोलीबारी की घटना में भारतीय इंजीनियर की ‘‘दुखद’ मौत हो गयी. अब पति श्रीनिवास कुचीभोतला कीमौत के बाद पत्नी अमेरिका से कुछ सवाल पूछ रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनयना दुमाला ने पक्षपात, नस्लीय भेदभाव पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा क्या हमारा संबंध यहां से है ? मैं यह देखना चाहती […]
मैं यह देखना चाहती हूं कि सरकार इस तरह के भेदभाव को कैसे खत्म करती है. दूसरी तरफ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जाहिर तौर पर किसी की मौत दुखद है, लेकिन मैं ऐसी बातों में नहीं पडने वाला हूं. मैं नहीं कहूंगा कि इनमें कोई परस्पर संबंध है. बल्कि मेरे विचार में यह कहना थोडा हास्यास्पद है. इसलिए मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं कहने जा रहा हूं ‘ स्पाइसर बुधवार रात कंसास में हुई गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा, इस घटना में 32 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गयी.
भारत ने उठायी आवाज
भारतीय दूतावास के प्रवक्ता प्रतीक माथुर ने एक अलग बयान में कहा, ‘‘भारत ने अपनी गहरी चिंता जाहिर करते हुए यह मामला अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया है और जांच में तेजी लाने को कहा है. अमेरिकी सरकार ने हालांकि हमले की निंदा की है और उन्होंने हमें मामले में व्यापक जांच का आश्वासन दिया है.’ बहरहाल, ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतवास मृतक के परिवार के साथ करीब से संपर्क में है.
उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घडी में हम मृतक के परिवार को हर तरह से सहायता प्रदान कर रहे हैं. उनके शव को भारत भेजने की व्यवस्था की जा रही है.’ माथुर ने अपने बयान में कहा, ‘‘सरकारी अधिकारियों ने घायल आलोक मदसनी से भी मुलाकात की है और वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जायें.
अमेरिका का करीबी सहयोगी भारत
वर्जीनिया के गवर्नर और शक्तिशाली नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन( एनजीए) के अध्यक्ष टेरी मैकऔलिफ ने कहा, ‘‘हम भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में भारत की रणनीतिक महत्ता को स्पष्ट रुप से समझते हैं. हम 21वीं सदी की अर्थव्यवस्था के साथ तरक्की कर रहे हैं ,ऐसे में भारत हमारे प्रौद्योगिकी और चिकित्सीय पेशों के विकास में मदद के लिए काफी अहम रहा है.’
अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना द्वारा एनजीए के सदस्यों के सम्मान में अपने आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में मैक औलिफ ने कहा, ‘‘हम भारत को ऐसे देश के रुप में पहचानते है जो अमेरिका का करीबी सामरिक सहयोगी है. इसलिए हम गवर्नर्स आज रात यहां हैं.’ रिकार्ड 25 राज्यों के गवर्नर अपनी पत्नियों के साथ इस समारोह में शामिल हुये जो पिछले कई वर्षों में इन राज्यों के साथ बनाये गये भारत के मजबूत संबंधों को दर्शाता है. हाल के वर्षों में राजदूत के आवास पर आयोजित ऐसे किसी समारोह में पहली बार बडी संख्या में लोग शामिल हुये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement