नयी दिल्ली : भारत के बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जब तक सिद्ध नहीं हो जाता, तब तक मैं ब्रिटेन के कानून के तहत सुरक्षित हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपराधियों की तरह भारत सरकार से माफी मांगकर किसी का दया का पात्र नहीं बनना चाहता हूं.
बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भाग चुके माल्या ने भारत सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि उनके पास जितने भी सबूत हैं, वे लेकर आयें, लेकिन मुझे संदेह है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. शराब कारोबारी माल्या ने कहा कि यह साफ है कि वे भारत में दो राजनीतिक दलों के चुनावी भाषणों और बयानबाजी के बीच एक फुटबॉल की तरह बनकर रह गये हैं.
Have become a political football between the two major Indian parties which is evident by the rhetoric in the election speeches:Vijay Mallya pic.twitter.com/4LEuplndgt
— ANI (@ANI) February 23, 2017
गौरतलब है कि भारत सरकार ने देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए मंगलवार को ब्रिटेन की सरकार से बातचीत करने का दावा किया है. इस दौरान ब्रिटेन की सरकार ने भारत को भरोसा दिया है कि वह शराब कारोबारी माल्या को स्वदेश प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया में रह संभव मदद करेगी.