नयी दिल्ली. वर्ष 2017-18 के बजट से बाजार में कई चीजों की कीमत में उतार-चढ़ाव होगा. कुछ चीजें सस्ती होंगी, तो कुछ चीजों के कीमतों में इजाफा होगा. बजट में आधारभूत संरचना विकसित करने वाले निर्माण पर सरकार का जोर है. नौकरी के अवसर सृजित होने वाले क्षेत्र और कृषि क्षेत्र में भी लागत कम करने के उपाय बजट में किये गये हैं. वहीं वैसी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी संभव हैं, जो सरकार की प्राथमिकता सूची में नहीं है.
जानिए, ऐसी तीन वस्तुओं के बारे में, जो सस्ती होगीं और तीन वैसी वस्तुएं, जिनकी कीमतें चढ़ने वाली हैं:
फिंगर रीडर : फिंगर रीडर मशीन की कीमत में कमी आयेगी. यानी यह मशीन नये वित्त वर्ष में सस्ती होगी.
रेलवे-ई-टिकट : नये बजट में रेलवे-ई-टिकट को भी सस्ता किया गया है.
पॉस मशीन : पॉस यानी पॉइंट ऑफ सेल मशीन के भी नये बजट से सस्ता होने के आसार हैं.
सिगरेट : सिगरेट की कीमत इस बार भी बढ़ेगी. नये बजट में सिगरेट और तंबाकू उत्पादन महंगे हुए हैं. इसका उत्पाद शुल्क 12.5 फीसदी बढ़ाया गया है. इसका असर उनके उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा.
ऐल्युमिनियम प्रोडक्टस : ऐल्युमिनियम प्रोडक्टस भी इस बजट की मार पड़गी. ऐल्युमिनियम प्रोडक्टस महंगे होंगे.
मोबाइल फोन: इस बजट से मोबाइल फोन भी महंगे होंगे. मोबाइल उत्पादन लागत बढ़ेगी. लिहाजा इनकी कीमतें भी बढ़ेंगी.