नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2017-18 के सालाना बजट में आम आदमी को राहत देते हुए आयकर की सीमा में पांच फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. बुधवार को संसद में पेश सालाना आम बजट में वित्त मंत्री जेटली ने आम आदमी को आयकर में छूट प्रदान करते हुए 2,50,000 रपये 5,00,000 रुपये तक की सालाना आय पर कर की दर 10 से घटाकर पांच फीसदी करने का ऐलान किया है.
इसके साथ ही उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि एक करोड रपये से अधिक की आय पर 15 फीसदी का अधिभार बना रहेगा. उन्होंने कहाक कि प्रत्यक्ष कर क्षेत्र में दी गयी रियायतों से सरकार को 20,000 करोड़ रुपये के राजस्व का शुद्ध नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने सालाना बजट में 50,00,000 से एक करोड रुपये तक की सालाना आय पर 10 फीसदी की दर से अधिभार लगाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे सरकार को 2,700 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो सकेगी. बजट भाषण में जेटली ने एलएनजी पर मूल सीमा शुल्क पांच से घटाकर ढाई फीसदी करने का ऐलान किया है.