18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे की तंगी थी, एक डॉलर में रचाई शादी

सुर्खियों में है विल्सन और एन की प्रेम कहानी कीनिया के एक कपल को सोशल मीडिया पर काफ़ी शाबाशी मिली. ये अपनी शादी का खर्च जुटाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए इन्होंने महज एक डॉलर में शादी का रस्म पूरा किया. इन्होंने साधारण कपड़े में ही शादी की. 2016 में विल्सन और एन मुटुरा ने […]

Undefined
पैसे की तंगी थी, एक डॉलर में रचाई शादी 3

सुर्खियों में है विल्सन और एन की प्रेम कहानी

कीनिया के एक कपल को सोशल मीडिया पर काफ़ी शाबाशी मिली. ये अपनी शादी का खर्च जुटाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए इन्होंने महज एक डॉलर में शादी का रस्म पूरा किया.

इन्होंने साधारण कपड़े में ही शादी की. 2016 में विल्सन और एन मुटुरा ने पैसे के अभाव में दो बार अपनी शादी स्थगित कर दी थी. इनके पास 300 डॉलर शुल्क अदा करने के लिए रकम नहीं थी.

एक डॉलर में हुई शादी

इसके बाद इस जोड़े ने न्यूनतम खर्च में शादी करने का फ़ैसला लिया. दूल्हे ने एक डॉलर में ख़रीदी दो सस्ती अंगूठियों पर शादी रचा ली. दोनों अंगूठियों को शादी के रस्म के दौरान निकाला गया. इस शादी में होने वाले लाइसेंस शुक्ल जैसे अन्य खर्चे चर्च ने दिए.

पहले वोट का वादा, फिर सेक्स

इस शादी की ऑनलाइन खूब तारीफ़ हो रही है. लोगों ने कहा कि शादियों में फालतू के खर्च होते हैं. 27 साल के विल्सन और 24 साल की एन की प्रेम कहानी को कीनिया में काफ़ी सुर्खियां मिलीं.

पैसे की कमी थी सबसे बड़ी बाधा

इस जोड़े के तीन सालों के प्रेम संबंध में पैसे की कमी सबसे बड़ी बाधा थी. पिछले साल इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मदद से पैसे जुटाने की कोशिश की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी.

‘स्नेक फ़ार्म’ की धूम है कीनिया में

विल्सन ने बीबीसी से कहा, ”मेरे बड़े भाई ने मुझे सलाह दी कि शादी की इच्छा छोड़ दो और बिना शादी किए ही एन के साथ रहना शुरू करो.”

हालांकि फल बेचने वाले विल्सन के लिए यह कोई माकूल विकल्प नहीं था. विल्सन की मंगेतर एन चाहती थीं कि उन्हें शादी के माध्यम से स्थायी और साझा आशीर्वाद मिले.

Undefined
पैसे की तंगी थी, एक डॉलर में रचाई शादी 4

चर्च में शादी के दौरान यह कपल

केक से भी महरूम रही यह शादी

एन ने कहा, ”एक ईसाई कपल के रूप में हमलोग शादी करना चाहते थे और बिना कोई लालच के इज़्ज़त के साथ जीवन गुज़ारना चाहते हैं.” ऐसे में इस जोड़े ने नैरोबी में बिना किसी धूम-धड़ाके के शादी रचाई. इसमें केक, फूल और सजावट की परवाह नहीं की गई.

यह कपल शादी करने बिल्कुल साधारण लिबास में पहुंचा. इन्होंने जींस, टी-शर्ट्स और ट्रेनिंग शूज पहने थे. इनके पास शादी में पेश करने के लिए स्टील की दो चमकीली अंगूठियां थीं. इसे इस कपल ने वेडिंग रिंग के रूप में धारण किया.

चर्च ने अदा किया लाइसेंस शुल्क

शादी के दौरान विल्सन को चर्च द्वारा आयोजित सभा देखने के बाद हैरानी हुई. यह बात बीबीसी से कम्युनिटी क्रिस्चन वर्शिप सेंटर के पास्टर जैस्पर ने कही. इस कपल ने कहा कि सोशल मीडिया पर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वे हैरान हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने और कीनियाई युवाओं से शादी में ऐसे ही कम खर्च करने की अपील की है.

एन ने कहा, ”हमलोग जैसे युवाओं को पैसे की कमी के कारण शादी नहीं रोकनी चाहिए. यदि आप आपस में प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो ज़रूर करनी चाहिए.

इस जोड़े के साहस के देखते हुए इन्हें कंपनियों और लोगों की तरफ से कई गिफ़्ट भी मिले. उम्मीद है कि ये जल्द ही हनीमून के लिए रवाना होंगे. एक ट्रैवेल एजेंसी ने इस नवविवाहित जोड़े को पांच दिनों की यात्रा के लिए पेशकश की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें