22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप के फैसले से अमरीकी विदेश विभाग में फूट

Pablo Esparza Especial para BBC Mundo, España डोनल्ड ट्रंप के मुसलमान बहुल देशों के नागरिकों के अमरीका आने पर पाबंदी लगाने के आदेश पर अमरीका के भीतर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. व्हाइट हाउस की तरफ़ से जारी चेतावनी के बावजूद, अमरीकी विदेश विभाग के लगभग 900 अधिकारियों ने मुसलमान बहुमत वाले सात […]

Undefined
ट्रंप के फैसले से अमरीकी विदेश विभाग में फूट 5

डोनल्ड ट्रंप के मुसलमान बहुल देशों के नागरिकों के अमरीका आने पर पाबंदी लगाने के आदेश पर अमरीका के भीतर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं.

व्हाइट हाउस की तरफ़ से जारी चेतावनी के बावजूद, अमरीकी विदेश विभाग के लगभग 900 अधिकारियों ने मुसलमान बहुमत वाले सात देशों के आप्रवासियों और शरणार्थियों पर रोक लगाने के डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले के ख़िलाफ़ एक दस्तावेज़ पर दस्तख़त कर दिए हैं.

सोमवार को अमरीका की कार्यकारी अटॉर्नी जनरल ने भी ट्रंप का ये आदेश मानने से इंकार किया था.

विदेश विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बीबीसी को इस बात की पुष्टि की है कि ये डिस्सेंट मेमो या असहमति दस्तावेज़ प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया है.

निंदा करनेवाली अटॉर्नी जनरल को ट्रंप ने किया बर्खास्त

अमरीकी राजनयिक करेंगे ‘पाबंदी की आलोचना’

Undefined
ट्रंप के फैसले से अमरीकी विदेश विभाग में फूट 6

सोमवार को जब इस मुहिम की ख़बर आई थी तो व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि "जो लोग इस नीति से असहमत हैं वो छोड़ कर जा सकते हैं."

दस्तावेज़ के अनुसार ट्रंप ने जो एक्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर जारी किया है वो अमरीकी मूल्यों के ख़िलाफ़ है और इससे पूरी दुनिया में अमरीका विरोधी भावनाओं को हवा मिलेगी.

विदेश विभाग के अधिकारियों ने लिखा है: "वो नीति जो 20 करोड़ वैध यात्रियों को इस मक़सद से रोकती है कि इससे कुछ गिने-चुने वैसे लोगों को रोका जा सकेगा जो अमरीका को नुक़सान पहुंचाना चाहते हैं वो अमरीका को सुरक्षित बनाने में कारगर नहीं होगी."

विदेश विभाग के अधिकारी डिस्सेंट मेमो के ज़रिए प्रशासन की नीतियों के ख़िलाफ़ असहमति जता सकते हैं.

Undefined
ट्रंप के फैसले से अमरीकी विदेश विभाग में फूट 7

डिस्सेंट मेमो की शुरुआत वियतनाम युद्ध के दौरान हुई थी और हाल के वर्षों में ओबामा की सीरिया नीति के ख़िलाफ़ कुछ अधिकारियों ने इसका इस्तेमाल किया था.

सोमवार को अमरीका की कार्यकारी अटॉर्नी जनरल ने भी ट्रंप का ये आदेश मानने से इंकार किया था और कहा था कि वो इस आदेश से सहमत नहीं हैं.

अटॉर्नी जनरल के एलान के एक घंटे के बाद ही ट्रंप ने उन्हें बर्ख़ास्त करने का आदेश जारी कर दिया था.

फ़ैसले की चौतरफ़ा निन्दा, पर ट्रंप अड़े

‘मुसलमानों’ पर ट्रंप का फ़रमान: वो बातें जो हमें नहीं हैं पता

Undefined
ट्रंप के फैसले से अमरीकी विदेश विभाग में फूट 8

ट्रंप सात मुस्लिम बहुल आबादी वाले देशों के नागरिकों के आने पर रोक लगाने के अपने फ़ैसले पर अडिग नज़र आ रहे हैं, लेकिन पूरे देश में और उनकी अपनी पार्टी के कुछ सांसदों की तरफ़ से भी इसकी ख़ासी आलोचना हो रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें