वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से फोन पर की गयी बात के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता जाहिर की. इसके अलावा, दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने पहले आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों, आतंकवाद के खिलाफ मिस्र की लड़ाई को समर्थन और मिस्र के आर्थिक सुधार कार्यक्रम पर चर्चा की. इससे पहले ट्रंप ने अपने दो पडोसी देशों मेक्सिको और कनाडा के नेताओं एवं हाल ही में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात की थी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिससे दोनों देशों को क्षेत्र में दशकों से मौजूद चुनौतियों से निपटने में मदद मिली है. स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप ने मिस्र की आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए अल-सीसी के साहसी कदम के लिए उनकी सराहना भी की.