नयी दिल्ली :सरकार ने संकट में फंसी महिलाओं की मदद के लिए समेकित कंप्यूटर एडेड डिस्पैच (कैड) प्लेटफॉर्म की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की हुई बैठक में गृह मंत्रालय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. कुल 321 करोड़ 69 लाख रु पये की इस परियोजना के लिए धन की व्यवस्था निर्भया कोष से की जायेगी.
कैड प्लेटफॉर्म एक आपात प्रतिक्रि या प्रणाली है. इसमें संकट में फंसी महिलाओं की करने के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआइएस) और पुलिस वाहन को सक्रि य करने के वास्ते भौगोलिक पोजिशनिंग प्रणाली (जीपीएस) का उपयोग किया जायेगा. यह प्रणाली किसी महिला के संकट में फंसने की जानकारी आपातकालीन बटन, लैंडलाइन फोन या मोबाइल के जरिये मिलते ही सक्रि य हो जायेगी. इससे उस महिला के स्थान का तुरंत पता लगा कर उसे त्वरित सहायता दी जा सकेगी.