जैसलमेर (राजस्थान) :जैसलमेर जिले में छात्रओं को कृषि शिक्षा के लिए दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि के बावजूद इस सिलसिले में बनायी गयी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से किसानों ने दुख प्रकट किया है. किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार ने सरकार पर कृषि व्यवसाय पर आश्रित सरहदी जैसलमेर जिले की छात्रओं को कृषि शिक्षा देने के लिये बनायी गयी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया.
परिहार ने बताया कि कृषि विभाग ने बेटियों को कृषि में पारंगत बनाने के लिए कृषि की पढ़ाई कराने के लिए प्रोत्साहन योजना बनायी थी, लेकिन जैसलमेर में कृषि विषय नहीं होने से यह योजना परवान चढ़ने से पहले ही फेल हो गयी.
सरकार ने किसानों की पुत्रियों के लिए कृषि विषय में 12वीं करने पर पांच हजार रुपये, स्नात्तक व स्नात्तकोत्तर करने पर दस हजार रुपये और पीएचडी करने पर 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि निर्धारित कर रखी है, लेकिन इस प्रोत्साहन राशि का जिले के किसानों को लाभ नहीं मिल रहा.