पेशावर : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मोटरसाइकल सवार बंदूकधारियों ने एक पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा आधारित उर्दू भाषी दैनिक में काम कर रहे 37 वर्षीय मोहम्मद जान शहबाज समलानी को कल मोटरसाइकल सवार हमलावरों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह कलात में अपने घर से बाजार जा रहे थे.
कलात के जिला पुलिस अधिकारी लाल जान बलोच ने ‘डान’ को बताया, ‘‘हमलावरों ने समलानी पर गोलियां चलाई और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.” बलोच ने बताया कि गोलियां चलाने के बाद हमलावर वहां से भाग गये. उन्होंने बताया कि घायल पत्रकार को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
समलानी एक संवाददाता थे और उसके साथ ही कलात में एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते भी थे. पुलिस ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद समलानी की लाश उनके परिजन को सौंप दी गयी. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है, लेकिन जांच जारी है.
बलूचिस्तान यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और क्वेटा प्रेस क्लब ने समलानी की हत्या की निंदा की और सरकार से अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.