24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी के 200 बोरा गेहूं-चावल जब्त

कार्रवाई . गम्हरिया थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर की छापेमारी छापेमारी कर पुलिस ने कालाबाजारी के गेहूं व चावल के 200 बोरे जब्त किये हैं. छापेमारी गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक पर की गयी. पुलिस ने गोदाम सील कर दिया और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. गम्हरिया : जिले के गम्हरिया […]

कार्रवाई . गम्हरिया थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर की छापेमारी

छापेमारी कर पुलिस ने कालाबाजारी के गेहूं व चावल के 200 बोरे जब्त किये हैं. छापेमारी गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक पर की गयी. पुलिस ने गोदाम सील कर दिया और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.
गम्हरिया : जिले के गम्हरिया थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के नेतृत्व में सोमवार की शाम छापेमारी कर कालाबाजारी के गेहूं व चावल जब्त किये. छापेमारी गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक पर की गयी. हालांकि, समाचार प्रेषण तक 38 बोरा चावल जब्त होने की सूचना है. वहीं संदेह के आधार पर 150 गेहूं की बोरी जब्त की गयी है.
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ने मुकेश कुमार मुकेश ने द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक से दक्षिण गल्ला व्यवसायी बबलू चौधरी के गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान बबलू चौधरी के गोदाम के आगे ऑटो पर जूट के बोरा में दो बोरा अरवा चावल लदा मिला. वहीं गोदाम के आगे बरामदे पर धान व गेहूं के बोरों के बीच डेढ़ बोरा चावल भी देख गया. इस बात को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने वहां मौजूद अगल बगल के लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि इसके गोदाम में और भी अरवा चावल बंद पड़ा है.
जिस बात की सूचना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष कुमार को दिया गया. सूचना मिलते ही आपूर्ति पदाधिकारी गोदाम पर पहुंच कर वहां रखें साढे तीन बोरा चावल को जब्त कर लिया. वहीं गोदाम खोलने को लेकर बबलू चौधरी को इसकी सूचना दी गयी. मगर वह मौजूद नहीं हुए. देर रात होने के कारण आपूर्ति पदाधिकारी थानाध्यक्ष के समक्ष गोदाम को सील कर दिया तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि टेंपो पर लदे दो बोरा चावल जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर रविंद्र कुमार से पूछने पर बताया कि यह चावल बबलू चौधरी हमको लोड कर गोदाम पहुंचाने के लिए बोला था. मंगलवार को थानाध्यक्ष एवं आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष गोदाम के सील को खोलकर गोदाम में रखें अनाजों का निरीक्षण किया गया तो दो गोदामों में धान पाया गया एवं एक गोदाम में कालाबजारी का 38 बोरा अरवा चावल मिला. सभी चावल की बोरी को जब्त किया कर लिया गया है. इस बात को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है. आवेदन मिलने पर बबलू चौधरी पर कांड दर्ज कर कानूनी कर्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें