बच्चों मैं तुम लोगों को अक्सर कई ऐसे वेबसाइट के बारे में बताता हूं, जो न सिर्फ तुम्हारा मनोरंजन करती हैं, बल्कि तुम्हारे ज्ञान को बढ़ाने का भी काम करती है. इस बार मैं तुम्हें ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसमें तुम ज्ञानवर्धक गेम्स तो खेल ही सकते हो, साथ ही इसमें तुम्हें कुछ अन्य नयी चीजें सीखने का भी मौका मिलेगा. इस वेबसाइट का नाम है : www.learninggamesforkids.com. वेबसाइट में अलग-अलग बहुत से सेक्शन दिये गये हैं. इसमें गेम, वीडियो और माइंड टीजर्स भी हैं.
फीचर्ड एजुकेशनल गेम
पहला सेक्शन गेम का है. इस सेक्शन में टाइपिंग प्रैक्टिस, मैथ लाइन 10, कलर मिक्स, म्यूजिक बैंड, मैथ मैन, राइम्स और म्यूजिकल नोट्स जैसे बहुत से गेम हैं. टाइपिंग प्रैक्टिस में बच्चे गेम खेलने के बहाने अल्फाबेट्स और वर्ड की टाइपिंग का प्रैक्टिस कर सकते हैं. मैथ लाइन में बहुत ही मजेदार गेम है. इसमें नंबर दिखाता हुआ गोला होता है, जिस पर तुम्हें निशाना लगाना होता है. कलर मिक्स गेम में इस बात की जानकारी मिलती है कि मूल रंग लाल, हरा और नीला के कितनी मात्र को मिलाने से कौन सा रंग बनेगा.
फीचर वीडियो
इस सेक्शन में बहुत से वीडियो और म्यूजिक दी गयी है. जिनमें प्रमुख हैं : व्हील ऑन बस सांग, शॉर्ट वॉवेल सांग, एबीसी बैलूंस सांग आदि. ये सभी वीडियो काफी रोचक और मनोरंजक हैं. साथ ही ज्ञान देनेवाले भी हैं.
फीचर लेशंस
अभ्यास करने के लिए इसमें अलग से सेक्शन दिया गया है. इसमें एनालॉगी लेशन, सेलेबस लेशन, कंपाउंड वर्ड लेशन, शॉर्ट वॉवेल लेशन और एनीमल गेम्स आदि दिये गये हैं. सभी लेशंस ग्रामर, वर्ड पावर और वाक्यों के सही इस्तेमाल की प्रैक्टिस कराता है.