इस्तांबुल : नये साल 2017 की शुरुआत में ही तुर्की के एक नाइट क्लब पर आतंकी हमला कर जश्न के माहौल को मातम में तब्दील करने के आरोप में मंगलवार को जांच अधिकारियों ने दो संदिग्ध विदेशी नागरिकों हिरासत में लिया है. जांच अधिकारियों ने इन दोनों संदिग्ध विदेशी नागरिकों को तुर्की के अतातुर्क स्थित मुख्य हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. नाइट क्लब पर हुए आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिक समेत करीब 39 लोगों की मौत हो गयी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तुर्की के अधिकारियों ने नये साल के जश्न के दौरान एक नाइट क्लब में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में मंगलवार को देश के मुख्य हवाईअड्डे से दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. इन्हें हमले में शामिल होने के संदेह में हिरासत में लिया गया है. दोगान संवाद समिति ने मंगलवार को इस बाबत खबर जारी कर इसकी पुष्टि भी की है.
गौरतलब है कि हमले में दो भारतीय नागरिकों सहित 39 लोग मारे गये थे. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने ली है. खबर के अनुसार, दोनों को अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया. खबर में कहा गया है कि जांच अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार इन दोनों संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पूछताछ के लिए उन्हें इस्तांबुल पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है.