22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूसी सैन्य विमान TU-154 ब्लैक सी के ऊपर हुआ क्रैश, 91 लोग थे सवार

मॉस्को: रुस में सोचि के पास स्थित दक्षिणी शहर आदलर से उडान भरने के बाद रुसी सैन्य विमान टीयू-154 लापता हो गया जिसे ढूंढने के प्रायास जारी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में 91 यात्री सवार थे. वहीं बीबीसी की खबर के अनुसार रूस की सेना यह विमान काला सागर में क्रैश हो गया […]

मॉस्को: रुस में सोचि के पास स्थित दक्षिणी शहर आदलर से उडान भरने के बाद रुसी सैन्य विमान टीयू-154 लापता हो गया जिसे ढूंढने के प्रायास जारी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में 91 यात्री सवार थे. वहीं बीबीसी की खबर के अनुसार रूस की सेना यह विमान काला सागर में क्रैश हो गया है.

इससे पहले स्थानीय समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से आज विमान के लापता होने की खबर दी. मंत्रालय ने बताया कि विमान पर 91 यात्री सवार थे और खोज एवं बचाव समूहों को लापता विमान टीयू-154 का पता लगाने के लिए भेजा गया है. मंत्रालय ने बताया कि विमान ने सोचि के पास स्थित आदलर से स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर उडान भरी थी.

किसने क्या जानकारी दी

रूसी की समाचार एजेंसी आरआइए ने एक सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शुरूआती डाटा से जानकारी मिली है कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते विमान क्रैश हो चुका है. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने बताया है कि बचाव टीम ने ब्लैक सी में क्रैश साइट को ढूंढ लिया है.सामाचार एजेंसी एएफपी ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि विमान क्रैश हो गया है जिसका मलबा ब्लैक सी में मिला है.एएफपी ने बताया है कि शवों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

म्युजिकल ग्रुप का नव वर्ष बदल गया गम में

रिजॉर्ट के लिए मशहूर सोचि का दक्षिणी हिस्सा काला से घिरा है. विमान ने सीरिया के तटीय शहर लताकिया के बाहर स्थित रुसी हमीमिम हवाईअड्डा के लिए अपनी नियमित उडान भरी थी. मंत्रालय ने बताया कि विमान में रुसी सैनिकों के अलावा रुसी सेना के आधिकारिक म्युजिकल ग्रुप एलेक्जेंड्रो एनसेंबल बैंड के सदस्य भी मौजूद थे. यह ग्रुप नववर्ष के मौके पर सीरिया स्थित रुसी हवाईअड्डा पर आयोजित होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था.

विमान में नौ मीडियाकर्मी भी थे सवार

मंत्रालय ने बताया कि विमान में नौ मीडियाकर्मी भी सवार थे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रुसी समाचार एजेंसियों को बताया कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को स्थिति की सूचना दे दी गई है और तलाश अभियानों को भी सचेत कर दिया गया है. सितंबर 2015 से रुस सीरिया में लंबे समय से अपने सहयोगी रहे बशर अल-असद के समर्थन में हवाई बमबारी अभियान चला रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें