इस्तांबुल : शनिवार की शाम इस्तांबुल के बेसिकतास फुटबॉल स्टेडियम के बाहर दो बम धमाके हुए जिसमें 29 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना से पूरा देश व्यथित है. बताया जा रहा है कि दोनों विस्फोट एक कार में हुए. इस संबंध में तुर्की के गृह मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि 166 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है जो चौंकाने वाला है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार यह वीडियो धमाके का है. वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक गिटार बजाकर गाना गा रहे हैं. उनके इस गायन का दोस्त वीडियो बना रहे थे. वे अपने कार्य में व्यस्त थे तभी पीछे एक धमाके के साथ प्रकाश और धुंए की गुबार दिखाई दी. वे ज्यादा कुछ समझ पाते उससे पहले ही कैमरा हिल गया और उसकी दिशा जमीन की ओर हो गई.
इन युवकों ने खुद का संभाला और फिर से विस्फोट की तस्वीर लेने लगे….
खबर है कि इस्तांबुल के एक बडे फुटबॉल स्टेडियम से प्रशंसकों के चले जाने के बाद इसके बाहर दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 29 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. यह जानकारी तुर्की के एक अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों का हवाला देते हुए दी है. ऐसा माना जा रहा है कि एक विस्फोट को आत्मघाती बम हमलावर ने अंजाम दिया. हाल ही में बने वोडाफोन एरीना स्टेडियम (बेसिक्तास स्टेडियम) के पीछे से धुंआ उठते देखकर पुलिस ने इलाके को घेर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने विस्फोटों के बाद गोलियां चलने की आवाजें भी सुनी. ऐसा माना जा रहा है कि दूसरा विस्फोट कार में हुआ.
Vodafone Arena'daki #Patlama 'nın şiddetinin amatör bir kameraya yansıması 13.saniyeye dikkat! #Istanbul #TeröreLanetOlsun pic.twitter.com/zTkG5w0RlF
— MtnOzd (@MtnOzd) December 10, 2016