वाशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज घोषणा की कि वह अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त जनरल जेम्स मैटिस को अपना रक्षा मंत्री नियुक्त करेंगे. मैटिस को उनके सख्त तेवर और इराक एवं अफगानिस्तान के युद्धक्षेत्र के उनके अनुभव के लिए जाना जाता है.ट्रंप ने ओहायो के सिनसिनाटी में विजयी दौरे ‘’थैंक यू’ श्रृंखला की पहली सभा में कहा, ‘‘हम ‘मैड डॉग’ मैटिस को अपना रक्षा मंत्री नियुक्त करेंगे.’
उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘यद्यपि हम इसकी घोषणा सोमवार तक नहीं करेंगे, इसलिए किसी से भी नहीं कहियेगा.’ ट्रंप ने कहा कि 66 वर्षीय मैटिस ‘‘हमारे महान जनरल में से एक हैं.’ उन्होंने रैली में कहा, ‘‘वह हमारे सर्वश्रेष्ठ हैं. वे कहते हैं कि वह (द्वितीय विश्वयुद्ध) के जनरल जॉर्ज पैटन के सबसे नजदीक हैं.’ अमेरिकी सीनेट ने यदि पुष्टि कर दी तो मैटिस निवर्तमान रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर का स्थान लेंगे. मैटिस ने ट्रंप से गत महीने न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर में मुलाकात की थी.