27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महान कामरेड मित्र चे ग्वेरा और फिदेल कास्त्रों की अस्थियां एक साथ मिलीं

सांता क्लारा : फिदेल कास्त्रो की अस्थ्यिों को उनके कामरेड मित्र अर्नेस्टो चे ग्वेरा के अवशेषों के साथ प्रतीकात्मक सम्मिलन कर दिया गया. हवाना में दो दिनों तक श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद बुधवार की सुबह सेना की जीप उनकी अस्थियां लेकर चार दिवसीय सफर पर रवाना हो गयी. इस यात्रा की शुरूआत में झंडा […]

सांता क्लारा : फिदेल कास्त्रो की अस्थ्यिों को उनके कामरेड मित्र अर्नेस्टो चे ग्वेरा के अवशेषों के साथ प्रतीकात्मक सम्मिलन कर दिया गया. हवाना में दो दिनों तक श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद बुधवार की सुबह सेना की जीप उनकी अस्थियां लेकर चार दिवसीय सफर पर रवाना हो गयी. इस यात्रा की शुरूआत में झंडा लहराते हुए हजारों लोग शामिल हुए और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सड़कों पर लाइनों में खड़े थे. आधी रात के बाद अस्थियां उस परिसर में पहुंची जहां ग्वेरा की समाधि एवं संग्रहालय है.

तैंतीस वर्षीय मेडिकल इमेजिंग टेक्नीशियन एग्नियर सांचेज ने कहा, ‘‘यह उन दो महान कमांडरों के बीच ऐतिहासिक भेंट थी जो क्यूबा के इतिहास एवं मानवता में परिवर्तन लाने के लिए संघर्ष करते रहे. ‘ यह काफिला आज फिर आगे बढेगा और सांतियागो डि क्यूबा में रविवार को अंतिम समारोह से पहले अन्य शहरों में जाएगा.
सांतियागो डि क्यूबा में उनकी अस्थियां 19 वीं सदी के स्वतंत्रता संघर्ष के हीरो जोस मारटी के बगल में विधिवत विसर्जित कर दी जाएंगी. क्यूबावासी कास्त्रो के लिए नौ दिन का शोक मना रहे हैं. शुक्रवार को 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्होंने 1959 से 2006 तक शासन किया. बाद में उन्होंने अपने भाई राउल को सत्ता सौंप दी थी. दरअसल कास्त्रो 1955 में मैक्सिको में निर्वासन के दौरान ग्वेरा से मिले थे. सालभर बाद जिस नौका से फिदेल एवं राउल कयूबा रवाना हुए उसमें युवा डाक्टर (ग्वेरा) भी सवार हो गए.
क्यूबा में क्रांति के बाद आयी नयी सरकार में ग्वेरा को शीर्ष पद दिया गया लेकिन वह 1966 में बोलीविया में गुरिल्ला लड़ाई के लिए चले गए जहां उन्हें पकड़ लिया गया और फांसी पर चढ़ा दिया गया. उनके अवशेषों को तीन दशक बाद बरामद किया गया ओैर सांता क्लारा लाया गया. इस जगह आज चे की एक विशाल प्रतिमा है ओैर उनका स्मारक संग्रहालय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें