गाड़ियों का क्रेज बड़ों के साथ बच्चों में भी खूब होता है. ‘ऑटो एक्सपो 2014’ ने इस बात को बखूबी साबित किया. पहली बार एक्सपो में बच्चों के लिए अलग कॉर्नर बनाया गया, जहां उनके लिए गेम्स और दूसरे इवेंट्स का भी आयोजन किया गया था. जानते हैं क्या था उनके लिए खास इस आलेख से.
ग्राहकों के साथ उनके बच्चों का भी खास ध्यान रखते हुए एक्सपो में अलग से किड्स कार्नर खोले गये. इसमें उनके लिए बहुत से मनोरंजक और एक्साइटिंग गेम्स की व्यवस्था की गयी थी.
गेमिंग का रोमांच
निसान : निसान जीटी एकेडमी द्वारा लगाया गया गेमिंग सेटअप बच्चों को खूब भाया. बच्चों ने इस पर घंटों समय बिताया और रेसिंग का लुत्फ उठाया.
हुंडई : हुंडई मोटर्स ने भी वचरुअल गेमिंग वल्र्ड का मजा देने के लिए अपना सेटअप लगाया था. यहां भी बच्चों ने रोमांचक गेम्स का मजा लिया.
मिनी बाइक्स, टॉय कार का जादू
बच्चों को कार और बाइक्स बहुत भाते हैं. वे उनके डिजाइन, स्टाइल और फीचर्स पर काफी बारीकी से नजर रखते हैं. इस बात को भांपते हुए बड़ी कंपनियों ने भी अपने नन्हें ग्राहकों पर विशेष ध्यान दिया.
37 हजार की ऑडी आर-8
ऑडी ने बच्चों के लिए 36 हजार, 950 रुपये की ‘ऑडी आर-8’ टॉय कार को पेश किया. यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो चार्ज करने पर बैटरी से चलती है. यह आठ किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलती है. इसे तीन से छ: साल तक के बच्चों के लिए पेश किया गया था. एक बार फुल चार्ज होने पर इसे दो घंटे तक चलाया जा सकता है.
50 सीसी की मिनी बाइक्स
एक्सपो में बच्चों के लिए 50 सीसी की स्पेशल बाइक्स भी पेश किये गये. होंडा, यामाहा और हीरो ने थ्री स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशनवाली बाइक्स निकालीं. इन बाइक्स को बच्चों ने टेस्ट ड्राइव भी किया. बाइक चलाते समय क्या-क्या सावधानियां बरती जायें इसके बारे में भी बच्चों को बताया गया. प्रस्तुति : सौरभ चौबे
सड़क सुरक्षा का हीरो छोटा भीम
ऑटो किड्स कार्नर में तीन बड़ी कंपनी होंडा, यामाहा और हीरो ने सड़कों पर सुरक्षा के लिए रोड सेफ्टी प्रोग्राम को इंट्रोड्यूस किया. होंडा ने युवाओं और बच्चों को ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने और सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए काटरून कैरेक्टर छोटा भीम और छुटकी का इस्तेमाल किया. कंपनी के अनुसार बच्चों में छोटा भीम और छुटकी बहुत लोकप्रिय हैं, इसलिए उन्हें सड़कों पर ट्रैफिक नियमों और दुर्घटना से बचने और दुर्घटना हो जाने पर राहत कार्यो को करने के लिए प्रेरित किया गया.