जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. सीमापार से हुई गोलीबारी में घायल हुए बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल ने दमतोड़दिया. भारतीय सेना और बीएसएफ ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन का जवाब दिया और अंतिम रिपोर्ट आने तक गोलीबारी जारी थी.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना चौकियों को निशाना बनाते हुए साढे आठ बजे से संघर्ष विराम के उल्लंघन की शुरुआत की. भारतीय सेना चौकियां इसकामुंहतोड़जवाब दे रही है. फिलहाल गोलीबारी जारी है.पिछले 12 घंटों में पाकिस्तान ने पूंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
बीएसएफ के हेड कांस्टेबल, जिनकी पहचान 40 वर्षीय राय सिंह के रुप में की गई है, वह कल रात पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के पास राजौरी सेक्टर में घायल हो गये थे. उन्होंने बाद में दम तोड़ दिया. फायरिंग में घायल हुए बीएसएफ के एक अन्य सुरक्षाकर्मी की हालत नाजुक है. बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि सिंह, हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी, मां और तीन बेटे हैं.