27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में गाड़ी चलाने की आदत छुड़ायेगी ‘संस्कार’

नशे की हालत में गाड़ी चलाने के कारण हुई दुर्घटनाओं पर काबू पाना अब मुमकिन नजर आ रहा है. हाल में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में एक ऐसी कार का प्र्दशन किया गया है, जो ड्राइवर के नशे में होने पर चलेगी ही नहीं. ड्रंक एंड ड्राइव, कानूनन अपराध होने के बावजूद अकसर लोग नशीले […]

नशे की हालत में गाड़ी चलाने के कारण हुई दुर्घटनाओं पर काबू पाना अब मुमकिन नजर आ रहा है. हाल में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में एक ऐसी कार का प्र्दशन किया गया है, जो ड्राइवर के नशे में होने पर चलेगी ही नहीं.

ड्रंक एंड ड्राइव, कानूनन अपराध होने के बावजूद अकसर लोग नशीले पदार्थो का सेवन करके गाड़ी चलाने से बाज नहीं आते. इस लापरवाही का नतीजा उन दुर्घटनाओं के रूप में सामने आता है, जिनमें गाड़ी चालक खुद अपनी जान से तो खिलवाड़ करता ही है, साथ ही कई निदरेषों को भी अपनी लापरवाही का शिकार बना देता है. मगर अब इन जानलेवा दुर्घनाओं पर काबू पाना मुमकिन नजर आ रहा है. हाल में ग्रेडर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2014 में एक ऐसी कार का प्र्दशन किया गया है, जिसे कोई भी शराबी ड्राइवर नहीं चला पायेगा, क्योंकि ड्राइवर के नशे में होने पर यह गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी.

ईधन की भी जरूरत नहीं
इतना ही नहीं, इस कार को चलाने के लिए ईधन की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि यह कार सौर ऊर्जा से चलेगी. दरअसल, महत्वपूर्ण खूबियोंवाली इस कार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने तैयार किया है. यह कार सौर ऊर्जा से चलेगी और सौर ऊर्जा पर ही उच्चतम माइलेज देगी. जरूरत पड़ने पर इस कार को दुनिया में कहीं से भी मोबाइल फोन के साथ संचालित किया जा सकता है. इसे दुनिया की सबसे छोटी कार रेतरो वोइतरे को आधुनिक तकनीक के साथ विंटेज मॉडल पर बनाया गया है, जो रॉयल लुक लिये हुए है. स्मार्ट हाइब्रिड कार दुनिया की सबसे अधिक ईधन कुशल (फ्यूल एफिशिएंट) कार है और जिसे फिंगर स्कैनर के प्रयोग से केवल एक अधिकृत व्यक्ति द्वारा ही संचालित किया जा सकता है. यदि ड्राइवर ने एल्कोहल का सेवन किया हुआ होगा या फिर उसका बॉडी टेम्परेचर या ब्लड प्रेशर नॉर्मल नहीं होगा तो यह कार नहीं चलेगी.

संस्कार है इस कार का नाम
एलपीयू के छात्रों की रिसर्च एंड डवलेपमेंट (आरएनडी) टीम द्वारा तैयार की गयी इस मल्टी एनर्जी स्मार्ट कार में हेल्थ केयर सिस्टम भी है. ह्ृदय संबंधी समस्या होने पर भी ये कार संकेत देगी. छात्रों ने एफ-वन प्रोटोटाइप कार भी प्रस्तुत की. इस फैमिली सोलर कार को ‘संस्कार’ नाम दिया गया है, जिसका मतलब सूरज की कार है. इस फोर सिटर कार की पूरी छत सोलर पैनल से बनी है. इसमें 48 वोल्ट की दो बैटरी हैं. कार चलाते वक्त एक बैटरी चार्जिग मोड में और दूसरी ड्राइविंग मोड में रहेगी.

पेश किये और भी प्रोडक्ट्स
इन छात्रों ने अपने पवेलियन में कुल 21 प्रोडक्ट पेश किये, जिनमें सोलर कार, स्टूडेंट एफ-वन कार, चालक रहित रिमोट कार, मल्टी एनर्जी हाइब्रिड कार समेत एक नाइट्रोजन इंजन भी शामिल था. इस इंजन के बारे में छात्रों ने दावा किया कि ये ईधन क्षमता को 57 पैसा प्रति लीटर तक पहुंचाने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें