भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में आगामी तीन माह में मरीजों को मैग्नेटिक रिसोनेंस इमेजिंग जांच (एमआरआइ) की सुविधा मिलने लगेगी. अभी यह सुविधा भागलपुर में एक निजी अस्पताल के अलावा पटना, सिलिगुड़ी और कोलकाता में ही है. एमआरआइ जांच की सुविधा से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. यह निजी क्षेत्र से काफी सस्ती होगी.
Advertisement
तीन माह में मिलेगी एमआरआइ की सुविधा
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में आगामी तीन माह में मरीजों को मैग्नेटिक रिसोनेंस इमेजिंग जांच (एमआरआइ) की सुविधा मिलने लगेगी. अभी यह सुविधा भागलपुर में एक निजी अस्पताल के अलावा पटना, सिलिगुड़ी और कोलकाता में ही है. एमआरआइ जांच की सुविधा से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. यह निजी क्षेत्र से काफी सस्ती होगी. सेवा शुरू […]
सेवा शुरू होने में लगेंगे तीन माह
जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल के अनुसार, अस्पताल में इस सुविधा के शुुरू होने में कम से कम तीन माह लगेगा. यह मशीन पीपीपी मोड पर लगेगी. जेएलएनएमसीएच में ओपीडी व इमरजेंसी मिला कर करीब दो हजार मरीज प्रतिदिन आते हैं. इनमें 50 से अधिक मरीजों को एमआरआइ जांच की जरूरत होती है, लेकिन सुविधा के अभाव में जांच नहीं हो पाती है.
बाजार से आधी कीमत पर होगी जांच: निजी क्षेत्र में एमआरआइ की जांच 2500 से 15,000 रुपये में की जाती है, लेकिन संस्थान में एमआरआइ के लिए 1500 से 7000 रुपये तक लिये जाने की उम्मीद है. हालांकि एमआरआइ जांच की दर को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
अब अधीक्षक दो लाख रुपये तक कर सकेंगे खर्च
मायागंज हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिहाज से अधीक्षक द्वारा बिना टेंडर खर्च किये जाने वाली राशि की सीमा दोगुनी कर दी गयी है. बकाैल हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल, पूर्व में निर्धारित खर्च सीमा एक लाख को बढ़ा कर दो लाख रुपये कर दी गयी है. इससे मरीजों की सुविधा में बिना समय गंवाये वृद्धि की जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement