मुजफ्फरपुर : नवंबर माह में मुशहरी के नवनिर्मित ग्रिड को चालू करने की जो योजना थी. वह फिलहाल तकनीकी कारणों से टल गयी है. अब इसे दिसंबर माह के अंत में चालू किया जायेगा. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के ट्रांसमिशन व सप्लाई दोनों विभाग इन दिनों ग्रिड को चालू करने से पूर्व इसे अंतिम रूपरेखा देने में जुटा है. 132 केवीए लाइन खींचने के काम को पूरा करने के साथ ग्रिड को ट्रायल पर रखा गया है. एक महीने में ट्रायल पूरा कर बचे शेष कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.
विभागीय इंजीनियरों के मुताबिक इसके बाद दिसंबर महीने यानी इस साल के अंत तक इसे चालू कर दिया जायेगा. बता दें कि मुशहरी ग्रिड की क्षमता 470 एमवीए पावर सप्लाई की है. यह ग्रिड जब चालू हो जायेगा, तब मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा व भिखनपुर दोनों ग्रिड में जो ओवरलोड की समस्या है. इससे निजात मिल जायेगी. वहीं मुजफ्फरपुर के पड़ोसी जिला सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में जो बिजली की किल्लत रहती है. इसका भी समाधान संभव है.
मुजफ्फरपुर के साथ सीतामढ़ी शिवहर व वैशाली जिलाें के लोगों को मिलेगा लाभ
नवंबर में चालू करने की थी योजना, काम अधूरा रहने के कारण एक महीने समय टली