टोकयो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीनदिन की जापान यात्राके आजआखिरी दिन उस बुलेट ट्रेन में सफर किया. शिंकानसेन नाम का यह बुलेट ट्रेन भारत के सपनों की ट्रेन है और इसे यहां भी 2023 तक चलाने की योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से कोबे के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे के साथ रवाना हुए. वे बुलेट ट्रेन बनाने वाली कावासाकी हेबी इंडस्ट्री के प्लांट को देखने ह्याेगो जायेंगे.
मालूम हो कि इसी शिंकानसेन बुलैट ट्रेन को भारत में मुंबई-अहमदाबाद रेल रूट पर चलाने की योजना है, जिसके लिए भारत को जापान तकनीकी व अन्य जरूरी मदद उपलब्ध करायेगा. इस ट्रेन को दोनों देशों के बीच गहरे होते रिश्ते के प्रतीक के तौर पर भी देखा रहा है. इस ट्रेन का निर्माण कावासाकी हेबी इंडस्ट्री ही करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के साथ टोकयो से बुलेट ट्रेन की सवारी शुरू की. यह बुलेट ट्रेन को भारत में चलाने की परियोजना पर 2018 के अंत तक काम शुरू होगा और 2023 तक यह ट्रेन भारत में मुंबई-अहमदाबाद रेल लाइन पर चलायी जायेगी.
And a precision arrival, in true Japanese style! The Shinkansen pulls into Kobe at 1155 hrs, & in 45 seconds, leaders & delegation disembark pic.twitter.com/y9kIXrHIIW
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 12, 2016