मोसुल : इराकी विशेष बलों ने मोसुल के शहरी केंद्र में हमला शुरू किया है जिससे इसलामिक स्टेट के लड़ाकों के खिलाफ करीब तीन हफ्ते पहले शुरू हुए हमले के क्रम में सड़कों पर जंग तेज हुई है. सूरज डूबने के बाद भी इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर में भीषण संघर्ष चल रहा है और उसके पूर्व में स्थित इलाकों से धुंआ उठ रहा है. सड़कें विस्फोटों और मशीन गन चलने की आवाजों से गूंज रहीं थीं अमेरिका नीत गठबंधन के वायु कवच के साथ इस हमले में तीन हजार से ज्यादा इराकी सैनिकों ने हिस्सा लिया.
मोसुल की तंग गलियों से संघर्ष ग्रामीण इलाकों में पसरने के बाद जंग की तेजी में कमी आयी. सैनिक कार्रवाई के बीच बख्तरबंद गाडियां गुबार उडातीं रेगिस्तानों से होते हुए तहरीर और जहरा इलाकों के नजदीक पहुंची. लेफ्टिनेंट कर्नल मुहानाद अल-तमीमी ने बताया कि इस इलाके का नाम पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन पर था. सात फिदाईन हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी गाड़ियां सैनिकों की तरफ बढ़ा दी. उनमें से दो सैनिकों से टकरा गयी. दूसरी गाड़ियों को सैनिकों ने तबाह कर दिया. फिदाई हमले में इस्तेमाल हो रहे एक बुलडोजर को अमेरिकी हवाई हमले में तबाह कर दिया गया.