क्वेटा : पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आंतकी हमले में 44 की मौत हो गयी वहीं 65 कैडेट घायल हो हो गए हैं. गौरतलब है कितीन आतंकी क्वेटा स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार की रात 9:30 बजे घुस गये. आतंकियों ने ट्रेनिंग सेंटर के अंदर प्रवेश के साथ ही अंधाधुंध फायरिंग की. देर रात तक चले पाकिस्तानी पुलिस व आतंकवादी विरोधी दस्तों के कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक आतंकी को मार गिराया वहीं दो आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया.
#QuettaTerrorAttack UPDATE: Death toll from Pakistan police academy attack rises to 44: AFP
— ANI (@ANI_news) October 25, 2016
इंस्पेक्टर जनरल फ्रंटियर मेजर जनरल शेर खां ने मीडिया को बताया कि इस आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है.आतंकी हमले में 65 कैडेट घायल हो गये हैं. कई घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.रात में अंधेरे की वजह से इसका सही अनुमान लगाना कठिन है. आतंकियों ने ट्रेनिंग कैंप के अंदर कई राउंड गोलियां चलायी.
ग्रेनेड व ए के 47 से लैस थे आतंकी
आतंकी ग्रेनेड व ए के 47 से लैस थे. पुलिस ने इलाके की सुरक्षा के मद्देनजर दो हेलीकॉप्टर एरियल सर्वे के लिए लगाये थे. क्वेटा शहर से 15 किलोमीटर दूर यह पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज 200-250 एकड़ मैं फैला हुआ है. यहां 700 कैडेट रहते हैं.